27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामाशीष जिंदगी के अंतिम सांस तक लाल झंडे को झुकने नहीं दिया : विधायक

वीरपुर प्रखंड के खरमौली निवासी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दिवंगत नेता सह खरमौली दुग्ध समिति के पूर्व अध्यक्ष कॉ रामाशीष महतो के श्राद्ध कर्म पर श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा आयोजित की गयी.

बेगूसराय. वीरपुर प्रखंड के खरमौली निवासी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दिवंगत नेता सह खरमौली दुग्ध समिति के पूर्व अध्यक्ष कॉ रामाशीष महतो के श्राद्ध कर्म पर श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा आयोजित की गयी. सभा को संबोधित करते हुए तेघरा के विधायक सह भाकपा नेता कॉ राम रतन सिंह ने तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वर्ष 1967 में रामाशीष महतो भाकपा के सदस्य बने. तब से लेकर जिंदगी के अंतिम सांस तक लाल झंडे को झुकने नहीं दिया. उनकी सादगी, ईमानदारी और कर्मठता के हम सब कायल है । उनके बताएं रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. अपने संबोधन में बिहार राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने कहा कि वतन की आजादी से लेकर खूनी जमींदारों के खिलाफ लड़ने एवं शहादत देने का भाकपा का इतिहास रहा है. बास गुलामी, बंधुआ मजदूरी, वियहदानी प्रथा जैसे कुरीतियों एवं शोषण जुल्म के खिलाफ लड़ते हुए कम्युनिस्ट पार्टी के कई नेता ने अपनी शहादत दी है. इसी पथ के रामाशीष महतो पथिक थे. जाति एवं संप्रदाय के नाम पर शोषकों के द्वारा गरीबों की एकता खंडित कर दी गई. जाति नहीं जमात की राजनीति करने के लिए हमें आगे आना होगा. नीति या तो अमीर या गरीब के पक्ष में होता हे न की जाति या संप्रदाय के आधार पर. कार्यक्रम के शुरुआत में ही कामरेड रामाशीष महतों के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दो मिनट का खड़ा होकर मौन श्रद्धांजलि दी गयी. अध्यक्षता कामरेड सुरेश सहनी अंचल मंत्री के द्वारा किया गया. सभा को पूर्व अंचल मंत्री कॉ चंद्र प्रकाश नारायण सिंह, किसान सभा के नेता मनोज यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कामरेड रीता वर्मा, रूबी देवी सहित कई लोगों ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel