बेगूसराय. जिले में शनिवार को माता दुर्गा की पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता की श्रद्धालुओं ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया और माता से सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. रविवार को माता कात्यायनी की लोग पूजा अर्चना करेंगे. नवरात्र को लेकर हर गली मोहल्ले का भक्तिमय माहौल बनता जा रहा है.घर परिवारों में कलश स्थापना करने वाले लोग अहले सुबह से ही पूजा अर्चना की तैयारी शुरु कर देते हैं. शाम को माता की आरती की गूंज से वातावरण भक्तिमय बन जाता है. माता की आरती को लेकर लोहिया नगर दुर्गा पूजा समिति काफी चर्चित है. यहां शाम की आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. वहीं में रोड स्थित बूढ़ी माता दुर्गा स्थान खोईंचा भरने को लेकर प्रसिद्ध हैं. यहां खोंईचा भरने को लेकर महिलाओं की बहुत लंबी कतार लग जाती है. अति व्यस्ततम क्षेत्र होने के कारण यहां काफी संख्या में महिला पुलिस की तैनाती की जाती है. माता का जागरण की तिथि जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है. बाजारों में दिन-प्रतिदिन चहल पहल भी बढ़ती जा रही है. शहर में 25 दुर्गा पूजा समितियों की एक महासमिति बनी हुई है. इन महासमिति से जुड़े सभी दुर्गा पूजा समिति की पूजन कार्यक्रम एक समान होता है. दुर्गा पूजा महासमिति द्वारा शहर में लगने वाले मेले का आयोजन में आपस में समन्वय बनाकर संचालित करते हैं और विभिन्न मौकों पर मिले प्रशासनिक निर्देशों का भी पालन करते हैं. सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र शहर में माता की विदाई का होता है. आमतौर पर तो विजयादशमी के बाद कलश विसर्जन होने पर मेला का लगभग समापन हो जाती है. परंतु शहर में महासमिति के संचालन में 25 मां दुर्गा की प्रतिमा का एक साथ विसर्जन होता है. मौके पर शहर गांव से लोग जुटते हैं माता को विदाई देते हैं. एक साथ 25 दुर्गा माता का भी श्रद्धालु लोग एक साथ दर्शन करतें हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

