बेगूसराय. शुक्रवार को जिले में मां दुर्गा का चौथा स्वरूप मां कुष्मांडा की श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया. शनिवार को मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना की जाएगी. दुर्गा पूजा को लेकर शहर में दिन प्रतिदिन खरीदारी करने वालों की भीड़-भाड़ बढ़ती जा रही हैं. कपड़े की दुकानों व श्रृंगार प्रसाधनों की दुकानों पर काफी भीड़ देखी जा रही हैं,माॅल बाजार में भी मेले जैसा नजारा बना हुआ है. इधर शहर के विभिन्न पूजा समितियों में पूजा पंडाल एवं अन्य साज-सज्जा युद्ध स्तर पर चल रही है. शहर में रेलवे स्टेशन रोड में स्थित लहेरी धर्मशाला मे़ं हर वर्ष भव्य मेले का आयोजन होता है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्टेशन रोड स्थित लहेरीधर्मशाला दुर्गा पूजा समिति में मेला का भव्य आयोजन हो रहा है. लहेरी धर्मशाला दुर्गा पूजा समिति की स्थापना आजादी से पूर्व में की गयी थी.माता की प्रतिमा स्थापना का 81 वां वर्ष है.शहर के मेला आयोजन में श्रद्धालुओं के आकर्षण का यह प्रमुख केंद्र होता है.इस वर्ष माता के दरबार परिसर में वाटरप्रूफ पंडाल की तैयारी हो रही है.स्टेशन चौक पर तथा चंदू चौक पर तोरणद्वार का भी निर्माण कार्य चल रहा है.एनएच-31 से लेकर चंदू चौक तक पंडाल के साथ रंग बिरंगे ट्यूब लाईट व एलईडी लाइट की जगमग करती रोशनी मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को अपनी और आकर्षित करेगी.साथ ही देवी जागरण की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.मेला के अवसर पर समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा खोया-पाया केंद्र का भी संचालन किया जाएगा.जिससे मेले में विछुड़ने वाले बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया जा सके.
मंसूरचक के मूर्तिकार चार पीढ़ी से माता की प्रतिमा का कर रहे निर्माण
मंसूरचक के मूर्तिकार की चौथी पीढ़ी आशिक लाल पंडित,अशोक पंडित व मुरझुर पंडित द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा निर्माण में दिन रात जुटे हुए हैं.वहीं दुर्गा पूजा के संस्थापक सदस्यों में एक मात्र सदस्य विष्णु देव झा जीवित है.लगभग 80 वर्ष पूर्व पूजा समिति की स्थापना त्रिवेणी साह,गोरख महतो, रामचंद्र सिंह, सिंहेश्वर वरियार, तपेश्वर वरियार विष्णुदेव झा आदि ने मिलकर किया था.विष्णुदेव झा लगभग 40 वर्षों तक पूजा समिति के अध्यक्ष तथा लाइसेंसधारी रहे.वर्तमान में लहेरीधर्मशाला दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार ,सचिव रजत कुमार सिन्हा, उपसचिव राजन कुमार, उपाध्यक्ष सिकंदर कुमार, कन्हैया सिंह, कोषाध्यक्ष गोलू कुमार तथा संरक्षक कौशल किशोर वर्मा,कुंवर कन्हैया,आलोक कुमार मुन्ना,अविनाश कुमार छट्ठू की देखरेख में मेले की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है.कार्यकारिणी सदस्यों में गौतम कुमार,गोलू साह,सोनू कुमार,मनीष कुमार, राहुल,प्रिंस,रितिक, शांतनु मंगल,पवन कुमार मोनू,छोटू,भोला सूरज आदि दिन रात अपनी योगदान देकर मेरे को आकर्षक बनाने की तैयारी में परिश्रम कर रहें हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

