10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

17 परिवारों के आश्रितों को चार-चार लाख के दिये गये चेक

कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने जिला अंतर्गत डूबने से मृतक के आश्रितों को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मिलने वाली चार लाख रूपये का अनुदान प्रदान किया.

बेगूसराय. कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने जिला अंतर्गत डूबने से मृतक के आश्रितों को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मिलने वाली चार लाख रूपये का अनुदान प्रदान किया. कुल 17 परिवारों के आश्रितों को 4,00,000 रुपये (चार लाख) रूपये प्रति मृतक की दर से कुल 68,00,000 रुपये (अड़सठ लाख) रूपये का अनुग्रह अनुदान प्रदान किया गया. इसके साथ ही अग्निकाण्ड में मृत हुए 04 पशुस्वामियों को 87,000 रुपये (सतासी हजार) रूपये उनके बैंक खाता में हस्तान्तरित किया गया. डीएम ने घटना पर दुःख प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि सहायता अनुदान की राशि से परिवारों को आर्थिक मदद मिलेगी. बतातें चलें कि बिहार सरकार आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्राकृतिक एवं स्थानीय प्रकृति की आपदाओं जैसे डूबने की घटना एवं बज्रपात में मृत हुए व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों को प्रति मृतक चार लाखे रूपये की दर से अनुग्रह अनुदान के रूप में सहायता राशि दी जाती है, जिसके तहत उपरोक्त मृतक के आश्रितों को राशि प्रदान की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel