8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुहासे के कारण सड़क हादसों में इजाफा, दो पखवारे में पांच लोगों की मौत, दर्जनों घायल

सावधान ! दुर्घटना से देर भली,हर कोई यही संदेश देता है ताकि सभी लोग सुरक्षित रहें.इसके बावजूद भी हर वर्ष सैकड़ों हादसे होते हैं. जिनमें अनेक लोगों को जान तक गंवानी पड़ती है.

बखरी. सावधान ! दुर्घटना से देर भली,हर कोई यही संदेश देता है ताकि सभी लोग सुरक्षित रहें.इसके बावजूद भी हर वर्ष सैकड़ों हादसे होते हैं. जिनमें अनेक लोगों को जान तक गंवानी पड़ती है. मौजूदा समय में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुहासा का असर साफ देखने को मिल रहा है. जबकि,सर्द हवाओं की गलन वैसे ही वाहन चालकों को परेशान कर रही है. विषम हो रही परिस्थिति में किसी भी तरह की लापरवाही हादसों को निमंत्रण देती है. आज हम बात कर रहे हैं बखरी में ठंड के साथ ही कुहासे का प्रकोप बढ़ने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. इसके साथ ही सड़क दुर्घटना में भी वृद्धि दिखने लगी है. बखरी में रोज कहीं न कहीं छोटी-बड़ी सड़क दुर्घटना घट रही है. बीते दो पखवाड़े की बात करें तो रोज कहीं न कहीं कोई दुर्घटना घट रही है. इन दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि एक दर्जन से उपर लोग घायल हुए हैं.

कोहरे में सावधानी की जरूरत

ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरे का प्रकोप भी बढ़ा है.कोहरे में धीरे-धीरे वाहन परिचालन के साथ-साथ अन्य सावधानी भी आवश्यक है. परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार वाहनों का शीशा चालक साफ करते रहें.जो कोहरा व वाहन के अंदर की गर्मी के कारण धुंधला हो जाता है.जिससे सामने से आने वाले वाहनों की रोशनी व दूरी का सही अंदाजा नहीं मिलता है.जिससे दुर्घटना होती है.वाहनों में पीली रोशनी का उपयोग करना चाहिए. सावधानी बरतने से ही दुर्घटना से बचा जा सकता है.जहां इन दिनों धुंध का प्रभाव बढ़ने की वजह से हादसों का खतरा और अधिक बढ़ जाता है.क्योंकि धुंध में दृश्यता कम होती है, जिसके कारण हादसों की संख्या भी बढ़ने का खतरा बढ़ता है. आंकड़ों की नजर से बात करें तो जिला में हर रोज जानलेवा सड़क हादसे में किसी न किसी व्यक्ति को जान गंवानी पड़ती है. इसलिए,सुरक्षित रहने के लिए जागरूकता को अपनाना होगा.

प्रमुख सड़क दुर्घटनाएं

15 दिसंबर 2025 : बखरी के गंगराहों चौक पर पेड़ से टकराकर बाइक सवार नदैल के सोनू खलीफा की मौत हो गई.जबकि साथ बैठे राजकुमार खलीफा घायल हुए.उक्त दोनों रात्रि आठ बजे के बेगूसराय से बखरी नदैल घर आ रहा था

16 दिसंबर : अनुमंडल चौक समीप मोटरसाइकिल सवार को बचाने में मिक्सर मशीन लगा ट्रैक्टर गड्ढा में पलट गया था.उस पर सवार गढ़पुरा के बदिया निवासी रामललद पासवान की मौत हो गई थी.वही पलटने से उसी गांव के एक अन्य मजदूर घायल हुए. 26 दिसंबर: बखरी गढ़पुरा पथ के घाघरा गांव के इंडेन गैस गोदाम समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बिजली मिस्त्री व करकौली के अनिल कुमार उर्फ कारी की मौत हो गई.जबकि एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गए. घटना दो बाइकों के आमने सामने की टक्कर हुआ था.

28 दिसंबर : डरहा पुल समीप खगड़िया से अपने घर आ रहे रामपुर के राहुल कुमार की मौत देर रात्रि सड़क दुर्घटना में हुई थी.वे घर का कमाऊ पुत्र था.

02 जनवरी 2026 : बखरी खगड़िया पथ के मलकुआ गांव के समीप कुहासे के कारण चार चक्का वाहन से चकमा खाने के कारण इ- रिक्शा पलट गई.जिसमें खगड़िया के बेला सिमरी के बेचन देवी की मौत हो गई.वही ई रिक्शा पर सवार अन्य लोग घायल हो गए थे.

सड़क दुर्घटनाओं के कारण

अनियंत्रित वाहन परिचालन

ओवरलोडिंग

कुहासा

जर्जर सड़कतेज रफ्तार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel