22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनियंत्रित कार की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

एनएच 31 फोर लेन सड़क पर श्रीचंदपुर ढाला के समीप अनियंत्रित कार की चपेट में आने से साइकिल सवार किशोर की मौत हो गयी, जबकि साइकिल पर सवार दूसरा किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

साहेबपुरकमाल. एनएच 31 फोर लेन सड़क पर श्रीचंदपुर ढाला के समीप अनियंत्रित कार की चपेट में आने से साइकिल सवार किशोर की मौत हो गयी, जबकि साइकिल पर सवार दूसरा किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को उठाकर पीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेगूसराय रेफर कर दिया. मृतक की पहचान रघुनाथपुर करारी पंचायत के वार्ड सात निवासी फुलेन तांती के 14 वर्षीय पुत्र रुपेश कुमार उर्फ दालो कुमार के रूप के हुई है जबकि घायल की पहचान माटो तांती के 16 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रूपेश कुमार सोमवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे घर से अपने पड़ोसी दिलखुश कुमार के साथ साइकिल पर सवार होकर एनएच 31 फोरलेन सड़क के रास्ते कुरहा बाजार जा रहा था. रघुनाथपुर से कुछ दूर आगे बढ़ने पर खगड़िया से बेगूसराय की ओर तेजगति से आ रही कार अनियंत्रित होकर साइकिल में जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क किनारे स्थित गड्ढे में पलट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतना भीषण था कि साइकिल के दो टुकड़े हो गये और साइकिल पर बैठे रूपेश कुमार कार के नीचे फंस कर घसीटता हुआ कार के साथ गड्ढे में चला गया. जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. दुर्घटना में दिलखुश भी सड़क पर फेंका गया जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर की आवाज सुनकर दौड़े आस पास के लोगों ने घायल दिलखुश को बाइक पर लादकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबपुर कमाल भेज दिया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. इसी बीच लोगों ने घटना की सूचना परिजन और थाना को भी दिया. मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. घटना के बाद जुटे ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क पर शव को रखकर सड़क को जाम कर दिया और

मुआवजा देने की मांग करने लगे. बाद में पुलिस समझा-बुझाकर जाम हटवाया.

सड़क जाम कर रहे लोगों को स्थानीय लोग एवं पूर्व मुखिया गोरेलाल यादव द्वारा समझाने बुझाने के बाद कुछ देर बाद ही आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क से हटाकर एनएच को जाम से मुक्त कर दिया. इस दौरान घटना स्थल के समीप काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा. बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है और गाड़ी मालिक का पता लगाया जा रहा है. पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel