गढ़पुरा. गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुम्हारसों पंचायत के कुमरटोल में शनिवार सुबह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान कुमरटोल वार्ड 14 निवासी आनंदी महतों के 45 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार राजन के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी पुनीता देवी ने बताया कि वह खेत देखने की बात कहकर सिंगरैला बहियार की तरफ गये थे. इस बीच ट्रांसफार्मर के पोल के सटे तार में बिजली प्रवाहित हो रहा था. बताया गया कि उसी तार के संपर्क में आने से वह वेशुद्ध होकर पड़े हुए थे. गांव के कुछ लोग खेत घास लाने एवं रैचा काटने बहियार की तरफ गये, तो रंजीत कुमार को जमीन पर पड़ा हुआ देख गाँव में परिजनों को इसकी सूचना दिया. इसके बाद आनन फानन में ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा ले जाया गया जहां चिकित्सको ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे बेगूसराय रेफर कर दिया.
गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुमरटोल सिंगरैला बहियार की घटना
बताया गया कि सदर अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने रंजीत कुमार को मृत घोषित कर दिया. रंजीत महतों की मृत्यु की खबर सुनकर उनकी पत्नी पुनिता देवी, अठारह वर्षीय बेटी सृष्टि राजन, 15 वर्षीय पुत्री कृति राजन एवं 12 वर्षीय पुत्र रौनक राजन एवं परिवार की लोगों का रोते रोते बुरा हाल था. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया था. बताया गया कि नगर थाना पुलिस के द्वारा रंजीत कुमार के बॉडी का सदर अस्पताल बेगूसराय में पोस्टमार्टम कराया गया जिसके बाद पार्थिव शरीर को कुमरटोल स्थित उनके घर लाया गया. रंजीत कुमार के शव पहुंचते ही वहां का माहौल और अधिक गमगीन हो गया था. होली का त्यौहार कुमरटोल में फिंका पड़ गया. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को रंजीत कुमार भी ग्रामीणों के साथ होली खेली थी लेकिन यह उनकी आखरी होली यह किसी को पता नही था. घटना की जानकारी पाकर ग्रामीण आभाष झा, रामकिशोर प्रसाद, महेश प्रसाद, शिक्षक रामबालक दास, अशोक यादव, बौएलाल महतों, प्रो शतीश कुमार सिंह, विकास कुमार समेत दर्जनों लोग मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को ढ़ाढस दिलाने पहुंचे, लेकिन अनायास हुए इस हृदय विदारक घटना से परिवार पूरी तरह से टूट चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है