8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : माले ने प्रखंड व अंचल कार्यालय पर किया प्रदर्शन

खेग्रामस और मनरेगा मजदूर सभा-भाकपा माले के संयुक्त देशव्यापी आह्वान पर आक्रोशपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया गया.

बलिया. सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय बलिया पर खेग्रामस और मनरेगा मजदूर सभा-भाकपा माले के संयुक्त देशव्यापी आह्वान पर आक्रोशपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया गया. इसका नेतृत्व माले नेता इंद्रदेव राम ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव सह राज्य स्थायी समिति सदस्य दिवाकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा-जदयू सरकार भीषण ठंड में गरीबों की बस्तियों पर कार्रवाई कर उन्हें उजाड़ रही है, जो संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ है. उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से तत्काल रोक लगाने की मांग की. दिवाकर प्रसाद ने मोदी सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाकर जी राम जी कानून लागू किया गया, जिससे मनरेगा कमजोर हुई और करोड़ों मजदूरों की रोजी-रोटी संकट में पड़ गयी है. उन्होंने जी राम जी कानून को रद्द कर मनरेगा को पुनः बहाल करने की मांग की. उन्होंने बताया कि बिहार में अपराध, अपहरण, हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के क्षेत्र में सरकार कोई काम नहीं कर रही है. उन्होंने उत्तराखंड के भाजपा नेता द्वारा बिहार की बेटी की बोली लगाकर अपमानित करने का मामला भी उठाया और कहा कि भाजपा इस पर चुप है. किसान महासभा के जिलाध्यक्ष नवल किशोर ने कहा कि नीतीश-मोदी सरकार किसान और मजदूर विरोधी कानून लागू कर रही है. उन्होंने बताया कि 44 पुराने श्रमिक कानून रद्द कर 4 लेबर कोड लागू किया गया, जो मजदूर विरोधी है. उन्होंने दशकों से बसे गरीब दलित और भूमिहीन परिवारों को पीपीएच एक्ट 1948 के तहत जमीन का पर्चा देने की मांग की. पार्टी नेताओं ने राज्य सचिव यूपी सुधाकर यादव और महिला नेता जीरा भारती की योगी सरकार द्वारा गिरफ्तारी पर तत्काल रिहाई की भी मांग की. धरना-प्रदर्शन को पार्टी नेता राजेश श्रीवास्तव, राजेश मलाकार, संजय ठाकुर, अमरजीत पासवान, रामकुमार तांती, एहतेशाम अहमद, मो सोनवर, गजेन्द्र पंडित, रंजूदेवी, किरन देवी और नरेश पासवान सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel