बेगूसराय. स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के क्रम में रविवार को महापौर पिंकी देवी के नेतृत्व में वार्ड 21 के रतनपुर में सफाई सह जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर महापौर पिंकी देवी ने कहा कि निगम वासियों के सामूहिक प्रयास के दम पर ही नगर निगम को स्वच्छ व सुंदर नगर निगम बनाया जा सकता है. नगर निगम के सफाईकर्मी अलग-अलग पालियों में साफ सफाई करते हैं लेकिन इसके बाद भी सड़क व गलियों में साफ रखने की सामूहिक जिम्मेदारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

