22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झांकियों और वैदिक मंत्रों से बच्चों ने बांधा समां

केशावे स्थित उड़ान इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को नवरात्रि की पावन बेला पर अत्यंत भव्य एवं श्रद्धामय सांस्कृतिक आयोजन संपन्न हुआ.

बेगूसराय. केशावे स्थित उड़ान इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को नवरात्रि की पावन बेला पर अत्यंत भव्य एवं श्रद्धामय सांस्कृतिक आयोजन संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्वलन से हुआ.तमसो मा ज्योतिर्गमय” की भावना के साथ प्रज्वलित हुआ यह दीप पूरे वातावरण में आलोक एवं भक्ति का संचार कर गया.कक्षा छठी, सप्तमी एवं नवमी के छात्र-छात्राओं ने मां नवदुर्गा की मनोहारी झांकियाँ प्रस्तुत कीं. संगीत, गीत और नृत्य-नाटिकाओं से सुसज्जित इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. विशेष आकर्षण महिषासुर वध की प्रभावशाली डॉक्युमेंट्री रहा. जिसे देखकर उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा. संस्कृत विभागाध्यक्ष हीरा राय द्वारा या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः श्लोक एवं सप्तश्लोकी दुर्गा-पाठ के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण ने वातावरण को दिव्य और पावन बना दिया. विद्यालय निदेशक सुमन सौरव ने कहा ऐसे आयोजन बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कृति और अध्यात्म की ओर उन्मुख करते हैं. प्राचार्य शिमोंता राय ने अपने वक्तव्य में कहा मां दुर्गा की शक्ति से प्रेरणा लेकर विद्यार्थी जीवन में नैतिकता और सत्य के पथ पर अग्रसर होंगे. उप-प्राचार्य अमित कुमार पांडे तथा सह-उप-प्राचार्या गार्गी चौधरी ने भी विद्यार्थियों के परिश्रम एवं रचनात्मकता की मुक्तकंठ से प्रशंसा की. मां दुर्गा की भक्ति-रसपूर्ण झांकियों और मंत्रोच्चार से वे इतने प्रभावित हुए कि विद्यालय परिवार की भूरि-भूरि प्रशंसा करते रहे. यह आयोजन सम्पूर्ण विद्यालय परिसर को माँ दुर्गा की अनंत कृपा, अटूट श्रद्धा और भक्ति-भाव से सराबोर कर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel