10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीसीटीवी फुटेज में चोर की करतूत हुई कैद, तीन गिरफ्तार

मटिहानी थाना क्षेत्र के रामपुर बसवन निवासी नेपेन्द्र राम की काली रंग की बछिया को मंगलवार को लगभग तीन बजे सुबह चोरों ने चोरी कर ली.

मटिहानी. मटिहानी थाना क्षेत्र के रामपुर बसवन निवासी नेपेन्द्र राम की काली रंग की बछिया को मंगलवार को लगभग तीन बजे सुबह चोरों ने चोरी कर ली. बताया जाता है कि जब पांच बजे सुबह नेपेन्द्र राम अपने बछिया को खाना देने गये तो बथान पर बछिया नहीं था. बछिया का खोजबीन शुरू किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज निकाला गया. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया तो चोर सैदपुर गांव मे पिकअप गाड़ी पर उक्त चोरी की गई बछिया को लाद कर भाग निकलते देखा गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की गई. ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ कर मटिहानी थाना पुलिस को सौंप दिया. पुलिस के पुछताछ में चोरों ने बछिया चोरी में अपनी संलिप्तता बताया और चार अन्य चोरों का नाम बताया. पुलिस तत्परता दिखाते हुए दो अन्य चोरों को हिरासत में लिया और पूछताछ कर चोरी की गयी बछिया को बलिया थाना क्षेत्र के लखमिनियां गांव के पानी टंकी के पास से बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की चोरी की घटना को लेकर नेपेन्द्र राम ने पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाया है. जिसमें रामपुर मटिहानी वार्ड 17 निवासी मोहम्मद अयूब शाह का पुत्र मोहम्मद कादीर, मोहम्मद साबीर का पुत्र मोहम्मद जाविद, मोहम्मद बौधू चमेला का पुत्र मोहम्मद मुन्ना, सैदपुर निवासी मोहम्मद हारुन का पुत्र मोहम्मद मंगल, लालपुर निवासी मोहम्मद मुस्तकिन का पुत्र मोहम्मद नासिर पर प्राथमिकी दर्ज की गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि मोहम्मद कादिर, मोहम्मद मुन्ना एवं मोहम्मद मंगल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।दो अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel