भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर हरिचक पीडब्लूडी पथ पर मंगलवार को प्राचीन काली मंदिर भगवानपुर गांव स्थित मोड़ के पास अनियंत्रित बाइक सवार मैजिक गाड़ी में जा टकराया, जिससे बाइक सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया, वहीं बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवानपुर हरिचक पथ के प्राचीन काली मंदिर भगवानपुर गांव स्थित मोड़ पर भगवानपुर की ओर से अनियंत्रित बाइक सवार विपरीत दिशा से आ रहे मैजिक मैजिक गाड़ी से जा टकराया.
भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर-हरिचक पीडब्ल्यूडी पथ पर हुआ हादसा
जख्मी बाइक सवार की पहचान भगवानपुर गांव निवासी अशोक साह के पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई. जख्मी युवक को ग्रामीणों के द्वारा इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. वहीं सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त बाइक सहित मैजिक गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर थाना परिसर लाया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि दोनों गाड़ी को थाना में लाया गया है, मामले की छानबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है