बेगूसराय. जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया की बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा बेगूसराय के बरौनी फर्टिलाइजर के मैदान पर आयोजित बीसीए मेंस अंडर – 23 वनडे ट्रॉफी में भाग लेने के लिए बेगूसराय जिला अंडर – 23 क्रिकेट टीम का 16 सदस्य खिलाड़ी का घोषणा किया गया. जो बीसीए के द्वारा आयोजित होने वाले अंडर- 23 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेगी. बेगूसराय का पहला मुकाबला 22 मार्च को समस्तीपुर के साथ होगा. 24 मार्च को बेगूसराय का दूसरा मुकाबला सुपौल के साथ होगा. 26 मार्च को बेगूसराय का तीसरा मुकाबला सहरसा के साथ होगा. 27 मार्च को बेगूसराय का अंतिम लीग मुकाबला खगड़िया के साथ होगा.
जिला अंडर- 23 टीम में हैं ये खिलाड़ी
गुलशन कप्तान, युवराज यादव उप कप्तान, पृथ्वीराज, अनिकेत झा, शिवम राज,पल्लव, सुधांशु शा,सौरभ कुमार, पंकज कुमार, आयुष पासवान, राजमणि,हर्ष वर्मा, जयंत गौतम, सोनू कुमार, कमल कुमार, हैप्पी कुमार शामिल हैं. अतिरिक्त खिलाड़ियों में पुष्पम राज, अंकित राज, सुधांशु कुमार, हर्ष कुमार, हर्ष वर्मा, अश्वनी राज और लेखा अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में शामिल है. इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, निरंजन कुमार सिंह, कृष्ण मोहन पप्पू, प्रतीक, भानु, दानिश आलम, विश्वजीत कुमार मौजूद थे. बेगूसराय जिला अंडर – 23 क्रिकेट टीम का कोच मुरारी कुमार को नियुक्त किया गया है और वहीं मैनेजर के रूप में प्रतीक भानु को बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

