31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : दो अरब 57 करोड़ की लागत से आयुर्वेद महाविद्यालय का भवन निर्माण शीघ्र होगा पूरा

Begusarai News : राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय बेगूसराय का अच्छे दिन आने वाले है.

बेगूसराय. राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय बेगूसराय का अच्छे दिन आने वाले है. अब छात्र छात्राएं चकाचक व्यवस्था में बीएएमएस व स्नातकोत्तर की पढाई कर सकेंगे. भर्रा स्थित निर्माणाधीन कुछ भवन का लगभग 25 कार्य तो कुछ भवन का 60% कार्य पूरा हो चुका है. प्राचार्य डॉक्टर श्रीनिवास त्रिपाठी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भर्रा में 2 अरब 57 करोड़ की लागत से आयुर्वेद महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य काफी गति में चल रहा है.विदित हो कि कार्य की शुरुआत 25 नवंबर 23 से किया गया है और अब तक कुछ भवन दो मंजिला तक तो कुछ भवन अभी एक मंजिल तक निर्माण हो चुका है. महाविद्यालय के बाउंड्री का निर्माण लगभग पूरा हो गया है. महाविद्यालय का कार्य तेजी से प्राचार्य की निगरानी में किए जाने पर स्थानीय आम जनता एवं चिकित्सकों ने प्राचार्य को निर्माण कार्य की प्रगति के लिए बधाई दी है तथा उम्मीद जाहिर की है. उनके देखरेख में महाविद्यालय भवन जल्द ही बनाकर के तैयार होगा.

निर्माण कार्य की लगातार निगरानी कर रहा आयुष विभाग

प्राचार्य ने बताया की राज्य सरकार के आयुष विभाग द्वारा लगातार निर्माण कार्य की निगरानी की जा रही है एवं प्रगति रिपोर्ट पर नजर रखी जा रही है. आयुष विभाग पटना से निर्माण कार्य की प्रगति से संबंधित लगातार आंकड़े प्राचार्य से मांगा जाता रहा है.प्राचार्य द्वारा प्रगति से संबंधित सारे आंकड़े विभाग को समर्पित भी किया गया है.राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय के दिन अब बहुरने वाले हैं.बेगूसराय में दो अरब 57 करोड़ की लागत से बनने वाले भवन का निर्माण बहुत तेजी से चल रहा है.

कुल 750 छात्र-छात्राओं के लिए हो रही क्लास रूम की व्यवस्था

राज्य सरकार के द्वारा डेढ़ सौ छात्रों के पढ़ने के लिए 5 वर्षों तक के क्लास रूम की व्यवस्था की गई है. जिसमें 5 साल में 750 छात्रों का सत्र प्रथम वर्ष से पांचवें वर्ष तक लगातार चलता रहे. इसकी व्यवस्था की गई है.साथ ही 14 विषयों में स्नातकोत्तर डिग्री के छात्रों के पढ़ाई हेतु वर्ग कक्षा की व्यवस्था की गई है ,तथा प्रतिवर्ष प्रति विषय चार छात्रों के हिसाब से 56 छात्रों के लिए वन बीएचके भवन का निर्माण भी होगा । प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय के बन जाने के बाद यह बेगूसराय के सबसे भव्य एवं आकर्षक सरकारी भवनों में शामिल होगा.इस निर्माण कार्य के साथ-साथ उस इलाके में सड़क , पानी एवं अन्य तरह की आधारभूत संरचना विकसित की जा रही है.प्राचार्य ने बताया कि राज्य सरकार के निगरानी में विभिन्न विभागों के द्वारा यह सारा कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है.सड़क आदि का निर्माण किया गया है. ताकि बड़ी-बड़ी मशीनों को वहां पहुंचाया जा सके.

सभी चिकित्सा पदाधिकारियों व प्रध्यापकों के लिए भी हो रहा है आवास निर्माण

फैकल्टी सदस्यों, प्राध्यापकों एवं चिकित्सा पदाधिकारियों के लिए अंदर में ही आवास की व्यवस्था होगी.सभी नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों के लिए भी महाविद्यालय की बाउंड्री के अंदर ही आवासीय व्यवस्था की गई है. अधीक्षक एवं उपाधीक्षक के आवास की व्यवस्था भी अंदर में रहेगी.प्राचार्य के लिए भी बाउंड्री के अंदर ही आवास का निर्माण भी होगा, छात्रों एवं छात्राओं के लिए पांच मंजिला हॉस्टल के निर्माण की व्यवस्था भी की जा रही है.प्राचार्य के इस अभूतपूर्व कार्य के लिए डॉक्टर अखिलेश जायसवाल ,डॉक्टर जी पी शुक्ला, डॉक्टर श्याम किशोर प्रसाद ,डॉक्टर किश्वर सुल्ताना, डॉक्टर लाल कौशल कुमार ,डॉ दिलीप कुमार वर्मा, डॉक्टर रामसागर दास, डॉक्टर नंद कुमार साहनी ,डॉ राम नंदन साहनी, डॉक्टर प्रिया कुमारी , डॉ मुन्ना कुमार,डॉ अनिल कुमार, डॉक्टर सुल्ताना परवीन ,डॉक्टर शंभू कुमारी ,डॉ प्रमोद कुमार ,डॉ माधुरी कुमारी ,डॉ आरती त्रिपाठी डॉ इंदु कुमारी, डॉ रोहित रंजन डॉ संतोष कुमार सिंह एवं डॉ मनोज कुमार ने इसके लिए प्राचार्य को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें