मंसूरचक. प्रखंड के समसा एक पंचायत के वार्ड संख्या -5 निवासी सीताराम महतो के करीब 22 वर्षीय पुत्र मुन्ना रौशन की मौत सड़क दुघर्टना में मंगलवार के दिन हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक मुन्ना रौशन अपने घर जमालदीपुर से ननिहाल समस्तीपुर जिला के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के खनुआ गांव में ननिहाल के सभी लोगों से मिलकर अपने बुलेट बाइक से घर वापस लौट रहा था. इसी बीच विद्यापतिनगर थाना के करीब बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक उपचार कर समस्तीपुर रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही उनकी मौत हो गया. मुन्ना रौशन का शव आवास जमालीपुर मंसूरचक आते ही पूरे क्षेत्र में मातमी व सन्नाटा छा गया. माता-पिता के चीत्कार से हर एक लोगों का दिल दहल जाता था. देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. समसा एक पंचायत के मुखिया डा दिनेश कुमार राय, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष केदारनाथ दत्त झा, बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष विवेक शांडिल्य, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतों, युवा सशक्तिकरण संघ के जिला अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता, महाकाल संघ के संयोजक नीतीश बिहारी सहित अन्य क्रिकेट खिलाड़ियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुये मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

