बेगूसराय. एसबीएसएस कॉलेज में सोमवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने अमेरिका के वेनेजुएला पर हमले और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के विरोध में पुतला फूंका और अमेरिकी झंडा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्र-छात्राओं का जत्था मुख्य गेट से सभा में तब्दील हो गया और नारेबाजी के बीच अपना विरोध दर्ज कराया. सभा की अध्यक्षता कॉलेज अध्यक्ष रणवीर कुमार और रवीना कुमारी ने की. मौके पर एआइएसएफ जिला उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि अमेरिका ने लोकतंत्र का उल्लंघन करते हुए वेनेजुएला में हमला किया और वहां के राष्ट्रपति को उनके निवास से उठा लिया, जो साम्राज्यवादी और पूंजीवादी मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बड़े पूंजीवादी देश छोटे देशों पर ऐसे कब्जे जारी रखेंगे, तो वैश्विक शांति खतरे में पड़ सकती है और तीसरे विश्व युद्ध की आशंका बढ़ सकती है. बसंत कुमार ने कहा कि अमेरिका वेनेजुएला के खनिज और तेल संसाधनों पर कब्जा कर उसे अपना उपनिवेश बनाना चाहता है, और इसलिए भारत जैसे लोकतांत्रिक देश को मानवता और स्वतंत्रता के पक्ष में खड़ा होना चाहिए. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से अपील की कि अमेरिका से मादुरो को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया जाये और वैश्विक स्तर पर तानाशाही पर अंकुश लगाया जाये. सभा में एसबीएसएस कॉलेज उपाध्यक्ष सनी कुमार, सुरुचि कुमारी, गौतम कुमार, अमन कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्रा उपस्थित थे. प्रदर्शन में छात्रों ने लोकतंत्र, मानवाधिकार और वैश्विक शांति की रक्षा के लिए अपनी एकजुटता भी दिखायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

