साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के सादपुर गांव में करीब एक सप्ताह पूर्व जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की बेगूसराय में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी. जिसकी पहचान सादपुर पूर्वी टोला वार्ड 15 निवासी गरीब यादव का करीब 40 वर्षीय पुत्र शैलेश यादव के रूप में हुई है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया है. ग्रामीणों के अनुसार विगत 10 नवंबर को सादपुर गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी डंडे से जमकर मारपीट हुई जिसमें शैलेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने आनन-फानन में उसे बेगूसराय इलाज के लिए ले गया. जहां इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई. थाना प्रभारी सिंटू कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के दिन ही दोनों तरफ से आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

