22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शाम में पूजा करने गयी महिला की बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मौत

छतौना में बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से एक महिला की मौत हो गई. घटना शुक्रवार देर शाम की है.

नावकोठी. छतौना में बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से एक महिला की मौत हो गई. घटना शुक्रवार देर शाम की है. स्थानीय गोताखोरों ने डूबी हुई महिला के शव को शनिवार की सुबह नदी से बाहर निकाला. शव की शिनाख्त डफरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 अब्बूपुर के टूना महतो की 46 वर्षीया पत्नी गीता देवी के रूप में की गयी. मृतका के पुत्र अनमोल कुमार ने बताया कि मां प्रतिदिन भगवती स्थान में संध्या पूजा अर्चना करने जाती थी. देर रात तक नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन करने लगा, पर रात में कोई अता-पता नहीं चला. सुबह नदी किनारे खोजबीन के क्रम में भगवती स्थान के सामने बूढ़ी गंडक नदी के किनारे ग्रामीणों के साथ जाने पर नदी किनारे उसकी चप्पल रखी हुई थी. इसके बाद उसके नदी में डूबने की आशंका होने लगी. स्थानीय लोगों ने कयास लगाया कि वह नदी किनारे गयी होगी. वहां चप्पल खोलकर पानी के करीब हाथ-पैर धोने गयी होगी. पैर फिसलने से वह असंतुलित होकर गहरे पानी में जाकर डूब गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. हसनपुर बागर के गोताखोर ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इसे ढूंढ लिया. शव बरामद होने के बाद परिजनों की चीत्कार से वातावरण गमगीन हो गया. नावकोठी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़र संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोग इस घटना को अत्यंत ही दुखद बता रहे थे. नवरात्र के समय में महिला की मौत से पीड़ित परिवार में विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel