बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के फतेहा पंचायत स्थित गंगा सागर मुसहरी गांव में बुधवार को मोबाइल चार्ज में लगाने के दौरान बिजली करेंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान फतेहा पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी शिव लाल सदा का 37 वर्षीय पत्नी जानकी देवी के रूप में की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का फुस का घर है और उसी घर में बिजली का कनेक्शन है. बुधवार की दोपहर मजदुरी से आने के उपरांत बिजली बोर्ड में मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर लगा रही थी. जैसे ही बिजली बोर्ड में चार्जर लगायी उसी दौरान करंट लग गया और उक्त महिला जमीन पर गिर गयी. इसे देखकर परिवार के बच्चे रोने लगे. बच्चों के रोने की आवाज सुनकर आस पास के लोग जमा हो गये और उक्त महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बछवाड़ा थाना की पुलिस को दिया. सूचना पर पहुंची बछ्वाड़ा थाना की पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि महिला मजदुरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. मृत महिला का पति मानसिक रूप से बीमार है. महिला के दो पुत्र व तीन पुत्रियां है. जिसकी जिम्मेदारी मृतक महिला पर ही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

