चेरियाबरियारपुर. सोमवार की देर संध्या मंझौल बाजार से सब्जी खरीदकर घर लौट रहे पल्सर सवार तीन लोग दुर्घटना के शिकार हो गये. इसमें इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी, जबकि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी है. उनका सदर अस्पताल बेगूसराय में इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार उक्त सड़क दुघर्टना मंझौल-गढ़पुरा सड़क पर महुआ मोड़ के समीप हुआ है. बताया जा रहा है उक्त दुर्घटना तेज रफ्तार के कारण हुई है. मृतक की पहचान मंझौल पंचायत-3 के वार्ड नंबर-3 निवासी धनिक सदा के पुत्र लगभग 37 वर्षीय बुग्गी सदा के रूप में हुई है. जबकि उक्त हादसे में छोटे सदा का पुत्र लगभग 30 वर्षीय संजय सदा और जंगली सदा का पुत्र लगभग 32 वर्षीय रविंद्र सदा गंभीर रूप से जख्मी होकर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. उक्त बाबत वार्ड सदस्य सुधीर सदा ने बताया कि तीनों युवक पल्सर बाइक से रात में मंझौल बाजार से लौट रहे थे.
मंझौल-गढ़पुरा सड़क पर महुआ मोड़ के समीप हुआ हादसा
महुआ मोड़ के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में तीनों सड़क पर गिर पड़े. थोड़ी देर बाद वहां से गुजर रही पुलिस ने जख्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया. जहां इलाज के दौरान बुग्गी सदा की मौत हो गयी, जबकि संजय सदा और रविंद्र सदा का इलाज जारी है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है बुग्गी सदा के छह बच्चे हैं. उनकी परवरिश को लेकर संकट खड़ा हो गया है. वहीं मंगलवार की सुबह मंझौल थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने मृतक के घर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है