बेगूसराय. लोक स्वच्छता समिति नगर निगम बेगूसराय द्वारा आयोजित एवं एक्टिव कल्चरल सोसाइटी बेगूसराय के कलाकारों द्वारा बेगूसराय नगर निगम अंतर्गत कैलाशपुर, कमरुद्दीन पुर, डुमरी, पत्तापुर में संपूर्ण स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक, स्वच्छ रहो स्वस्थ रहो, का प्रदर्शन किया गया. इस नाटक के माध्यम से नगर वासियों को यह संदेश दिया गया कि छोटी छोटी गलती के कारण जहां-तहां गंदगी फैलाई जाती है. नाला जाम होने की समस्या का एक कारण घर का पॉलिथीन, कूड़े कचरे का उचित निपटान नहीं करने के कारण उससे उत्पन्न होने वाली बीमारी का हम शिकार होते हैं और हमारी कमाई का 70% रुपया डॉक्टर और दवा में खर्च हो जाता है. सूखा कचरा नीले डब्बे में और गीला कचरा हरे डब्बे में रखने के साथ-साथ यह सहज और सरल रूप में बताया गया है कि तन की सफाई से पहले मन की सफाई जरूरी है.
घर के साथ गलियों की सफाई है जरूरी
घर की सफाई के साथ-साथ गलियों की सफाई जरूरी है. स्वच्छता को लेकर इस अभियान में अभिनय कर रहे कलाकार के रूप में हरिश्चंद्र कुमार, रणधीर पासवान, अमरदीप कुमार, चांदनी कुमारी, रेबी कुमारी, कोमल कुमारी ने अपने सशक्त अभिनय का परिचय दिया तो वहीं दूसरी ओर दिवाकर कुमार, विकास कुमार, कृष्ण कुमार सिन्हा ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी. इस मौके पर अपने-अपने वार्ड के वार्ड पार्षद एवं स्वच्छता सेवकों ने उपस्थित दर्शकों को संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

