19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : हीराटोल जीरोमाइल के समीप बनेगा गोलंबर व अंडरपास

Begusarai News : साहेबपुरकमाल प्रखंड के हीराटोल जीरोमाइल के समीप गोलंबर व अंडरपास बनाने की कवायद शुरू हो गयी है.

बेगूसराय. साहेबपुरकमाल प्रखंड के हीराटोल जीरोमाइल के समीप गोलंबर व अंडरपास बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. इसके लिए डीएम तुषार सिंगला ने परियोजना निदेशक एनएचएआइ को प्रस्ताव भेजा है. इस संबंध में डीएम ने बताया कि हीराटोल जीरोमाइल के समीप प्रायः चालकों द्वारा गलत दिशा में आने के कारण यहां पर दुर्घटना की प्रबल संभावना बनी रहती है. जो भी बड़ी वाहन बेगूसराय से मुंगेर पुल की तरफ जाती है उक्त मार्गरेखन पर अपस्थित यूटर्न में जगह की कमी के कारण गलत दिशा में प्रवेश कर जाती है. इसी प्रकार मुंगेर पुल से खगड़िया की ओर जाने वाली वाहन उक्त स्थिति में गलत दिशा में प्रवेश करती है, जिससे यहां पर हमेशा दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है.

डीएम ने एनएचएआइ के परियोजना निदेशक को भेजा प्रस्ताव

डीएम ने मुंगेर ब्रिज के पहुँच पथ एवं एनएच- 31 पर दिये गये यू-टर्न में आवश्यक बदलाव के लिये जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी बलिया और परियोजना निदेशक एनएचएआइ को निर्देशित किया था. साहेबपुर कमाल प्रखंड के हीराटोल जीरोमाईल तीन जिला यथा बेगूसराय, खगड़िया एवं मुंगेर का जंक्शन प्वांइट है, जिस कारण यहां पर भारी वाहनों से लेकर छोटी वाहनों तक का आवागमन काफी होता है. हीराटोल जीरोमाईल के समीप प्रायः चालकों द्वारा गलत दिशा से यू-टर्न लेने के कारण यहां पर दुर्घटना की प्रबल संभावना बनी रहती है. डीएम ने परियोजना निदेशक एनएचआई को भेजे पत्र में दुर्घटना की दृष्टिकोण से उक्त स्थल पर गोलम्बर, अंडर पास निर्माण के साथ-साथ सड़क चौड़ीकरण की दिशा में भी कार्रवाई करने की बात कही है. ताकि वहां पर भारी वाहनों को टर्न लेने में परेशानी न हो. इसके लिये जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भी उपरोक्त स्थल को चौड़ीकरण एवं गोलम्बर निर्माण कराने के लिये निर्देशित किया गया है. हीरोटोल के समीप गोलम्बर के निर्माण से बेगूसराय, खगड़िया एवं मुंगेर जाने वाले भारी वाहनों एवं छोटे वाहनों निर्बाध गति से चलेंगे साथ ही दुर्घटना में भी कमी आयेगी. इसके साथ ही आस-पास के लोगों को भी रोजगार के अवसर बनेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel