बखरी. शनिवार को बिहार दिवस के अवसर पर बखरी अनुमंडल प्रशासन द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन किया गया.अंबेडकर चौक से शुरू हुए इस प्रभातफेरी को एसडीएम सन्नी कुमार सौरव एवं बीडीओ महेश चंद्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.जो पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए अनुमंडल परिसर में पहुंच कर समाप्त हुआ.इस प्रभातफेरी में दर्जनों स्कूली बच्चों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. जो बिहार दिवस से संबंधित स्लोगन लेकर तख्तियों के साथ नारेबाजी कर रहे थे.वही आयोजन में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था.जो बिहार की सांस्कृतिक धरोहर और विकास की दिशा में अपने योगदान को महसूस कर रहे थे.प्रभातफेरी कार्यक्रम के दौरान मारवाड़ी समाज और जायसवाल मेडिकल के द्वारा मुक्त पानी और बिस्किट दिया गया.प्रभात फेरी के बाद दोपहर में बच्चों के लिए रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया.
स्कूली बच्चों में दिखा उत्साह
वही हर किसी ने छोटे छोटे बच्चों के कलाकारी की सराहना की है.इस कार्यक्रम में अनुमंडल प्रशासन के अधिकारियों ने भी भाग लिया.मेंहदी के लिए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, रंगोली हेतु प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव जुरी के भूमिका में थे.नगर कार्यपालक अधिकारी प्रफुल्ल चंद्र यादव,सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केसरी,अधिवक्ता गौरव कुमार,शिक्षक प्रेम किशन मन्नू,पवन कुमार सुमन,मंतोष यादव,लिपिक रामप्रसाद कुमार,चंदन कुमार,शिक्षक नंदन रजक,नंदलाल राम,बसंत कुमार,विकास मिश्रा, यक्ष्मा पर्यवेक्षक रणधीर कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

