भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अतरुआ मनसेरपुर गांव स्थित ब्रह्म स्थान परिसर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के आयोजन से पूर्व रविवार को विद्वान पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ 501 कन्याओं के द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गयी. रंग-बिरंगे परिधानों में सज संवर कर कुमारी कन्याओं के द्वारा सर पर कलश लेकर यज्ञ स्थल से अतरुआ चौक होते हुए बनवारीपुर बाजार के रास्ते लखनपुर गांव होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर आकर कलश स्थापन किया गया. इस दौरान बैंड बाजा के साथ जय श्रीराम के उद्घोष से पूरे क्षेत्र में भक्तिमय का माहौल बना रहा. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं भी भीड़ उमड़ गयी. विदित हो कि ग्रामीणों के सहयोग से अतरुआ मनसेरपुर गांव स्थित ब्रह्म स्थान परिसर में सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाना है. जिसमें गोकुल भवन अयोध्या से पधारे कथा व्यास श्री रासबिहारी जी महाराज के द्वारा कथावाचन किया जाना है.
आयोजन से माहौल हुआ भक्तिमय
उक्त आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष रामचंद्र पाल, उपाध्यक्ष रामप्रकाश साह, सचिव रामानंद झा, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार राय, उपसचिव रोबिन कुमार, मुरारी प्रसाद, कैलाश साह, विजय राय सहित दर्जनों ग्रामीण जुटे हुए हैं. मौके पर मुखिया सुरेंद्र कुमार, सरपंच नरेश रजक, सामाजिक कार्यकर्ता रितेश कुमार सिंह, पंसस यश कुमार, पूर्व सरपंच दीवाली पासवान सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

