नावकोठी. रजाकपुर पंचायत के डुमरिया में मंगलवार को हुई अगलगी में एक घर जल गया. इसमें दो बकरी के बच्चे, एक गाय का बछड़ा के झुलसने से मौत तथा नगद डेढ लाख रुपये जलकर राख हो गया. पीड़ित चंदन महतो की पत्नी संजना देवी भी बुरी तरह झुलस गयी है. इसका इलाज निजी क्लीनिक में की जा रही है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड टीम को दी. ग्रामीणों तथा फायर बिग्रेड टीम के सदस्यों ने लगभग एक घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल हुए.
रजाकपुर पंचायत के डुमरिया की घटना, लोगों के बीच मची अफरातफरी
इस अगलगी में घर में रखा अनाज, कपड़े, दो भर सोने के जेवर, डेढ लाख रुपये जल गये. बैंक में खाता नहीं होने से नगदी घर के बक्से में ही रखा हुआ था. इसमें लगभग तीन लाख रुपये क्षति का अनुमान लगाया गया. घटना का कारण के संबंध में पीड़ित की मां फूलो देवी ने बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि चंदन महतो की गाय सोमवार की रात एक बछड़े को जन्म दी थी. जन्म के बाद इसके आसपास आग जलाया गया था.वह पूरी तरह से बुझ नहीं पाया था. उससे निकली चिंगारी घर पर जा गिरा.धीरे धीरे सुलग कर विकराल रूप ले लिया. कारण जो भी हो पीड़ित के शरीर पर कपड़े के सिवा कुछ नहीं बचा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है