साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के चम्मन टोल में गोली फायरिंग में एक किशोरी के पैर में गोली लगने से जख्मी हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को देशी कट्टा और पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की रात पुरानी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई झगड़ा में एक पक्ष द्वारा गोली फायरिंग किये जाने के बाद दूसरे पक्ष के चम्मन टोल वार्ड 15 निवासी कृष्ण नंदन यादव की 17 वर्षीया पुत्री कल्पना कुमारी को पैर में गोली लग गया .गोली लगते ही खलबली मच गई और जब तक लोग जूट तबतक हमलाबर भागने में सफल रहे. ज्योही घटना की जानकारी पुलिस को मिली.
कट्टा और पांच कारतूस के साथ आरोपित गिरफ्तार
बलिया डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पूछताछ मामले की छानबीन शुरू की और त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू की और वरुण यादव का पुत्र गौतम कुमार एवं एक अन्य को दबोच लिया. जब उसकी तलाशी ली गयी, तो उसके पास एक देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ. घायल के पिता ने बताया कि खगड़िया सेशन कोर्ट में पुरानी केस चल रहा है. उक्त केस को लेकर मेल पिटीशन लगाने का दवाब बनाया जा रहा है. उसके दवाब में नहीं आने पर बदमाशों ने मेरे घर पर आकर गोलीबारी की. जिसमें उसकी पुत्री के पैर में गोली लगी है .घटना के बाद परिजन भयभीत है और प्रशासन से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है