13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : बछवाड़ा में शौचालय की टंकी में गिरने से बच्चे की मौत

Begusarai News : थाना क्षेत्र के चमथा तीन पंचायत के चिड़ैयाटोक गांव स्थित मध्य विद्यालय चिड़ैयाटोक के प्रांगन में शुक्रवार की दोपहर शौचालय टंकी में गिरने से आठ वर्षीय एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी.

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के चमथा तीन पंचायत के चिड़ैयाटोक गांव स्थित मध्य विद्यालय चिड़ैयाटोक के प्रांगन में शुक्रवार की दोपहर शौचालय टंकी में गिरने से आठ वर्षीय एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक बच्ची की पहचान चमथा तीन पंचायत के चिड़ैयाटोक गांव निवासी अजय कुमार के आठ वर्षीय पुत्र धर्मवीर कुमार के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि होली को लेकर अपने कुछ साथी के साथ होली खेलते खेलते मध्य विद्यालय चिड़ैयाटोक स्कूल जा पहुंचा. वहीं स्कूल के प्रांगण में शौचालय का टंकी पूर्व से ही खुला हुआ था. कब उस टंकी में गिर गया किसी को पता नहीं चल सका. शाम होने पर जब बच्चे की खोज की गयी तो कहीं अता पता नहीं चल सका.

परिजनों में मातम पसरा

परिजनों ने गांव मुहल्ले में खोजते-खोजते जब स्कूल पर पहुंचा तो देखा की शौचालय की टंकी में बच्चा गिरा हुआ है. जब तक बच्चे को शौचालय की टंकी से निकाला गया, तब तक दम घुटने से बच्चे की मौत हो चुकी थी. स्थानीय ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए कहा कि शौचालय की टंकी खुले रहने के बारे में कई बार अगाह किया गया, कि गांव के बीच में विद्यालय है यहां अक्सर बच्चे पढ़ने व खेलने के लिए आते रहते हैं. कभी भी कोई घटना घट सकता है. लेकिन प्रधानाध्यापक के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. आज उसी का परिणाम है कि आठ वर्ष के बच्चे की जान चली गयी. वही परिजनों ने घटना की सूचना बछवाड़ा थाना को देते हुए बच्चे के शव को लेकर बछवाड़ा थाना पहुंचा. जहां पुलिस ने कागजी प्रक्रिया को पुरा करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel