गढ़पुरा. बेगूसराय जिलाधिकारी तुषार सिंगला के पहल पर मिथिलांचल के पावन शिव नगरी बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा का कायाकल्प होने बाला है. बताते चलें कि एक करोड़ छियासी लाख एक हजार रूपये की लागत से पच्चीस साल बाद मंदिर का चाहरदीवारी का निर्माण कराया जाएगा. इस संबंध में बखरी एसडीएम सन्नी कुमार सौरभ ने बताया कि बिहार मंदिर मठ चार दीवारी निर्माण योजना से बाबा हरिगिरिधाम का चार दीवारी निर्माण कराया जाना है. बताया गया कि धार्मिक न्यास बोर्ड बिहार पटना के द्वारा बाबा हरिगिरिधाम का चार दीवारी निर्माण के लिए अनुशंसा आया हुआ था. इसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा गढ़पुरा अंचलाधिकारी राजन कुमार के सहयोग से मंदिर परिसर का सीमांकन करवाया गया.
बाबा हरिगिरिधाम विकास समिति का नये सिरे से गठन करने का निर्देश
इसके बाद चार दीवारी निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान की गई. बताते चले कि बाबा हरिगिरिधाम के विकास को लेकर बेगूसराय जिला अधिकारी तुषार सिंगला लगातार प्रयासरत हैं. इसको लेकर उन्होंने हारिगिरिधाम के सौंदर्यकरण का खाका भी तैयार कराया है. इतना ही नहीं ग्रामीणों के द्वारा दिए गए आवेदन पर हरिगिरिधाम विकास समिति को नए सिरे से गठन करने का निर्देश भी जिलाधिकारी के द्वारा बखरी एसडीएम को दिया गया है. बताते चलें कि हरिगिरीधाम के विकास के लिए पहली बार किसी डीएम के पहल पर इतना अधिक राशि आया है. इसको लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. ग्रामीण विकास कुमार सिंघानिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल किशोर झा, चंदन कुमार यादव समेत दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी की इस पहल की प्रशंसा की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है