बीहट. जीरोमाइल ओपी क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ओवरब्रिज के समीप बाइक और बोलेरो की टक्कर में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के समसीपुर गांव निवासी देव नारायण राय के करीब 30 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार राय के रूप में की गयी. मौत की खबर लगते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही जीरोमाइल ओपीध्यक्ष चंद्रकांत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया.
जीरोमाइल ओपी क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज के समीप हुआ हादसा
पुलिस घटनास्थल से दोनों वाहनाों को जब्त कर लिया है. वहीं घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दीपक कुमार राय अपने बाइक पर सवार होकर समसीपुर गांव से होली के मौके पर ससुराल सिंहमा जा रहा था. इस घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटनास्थल पर बरौनी की ओर से आ रही एक अन्य बाइक से उक्त बाइक की पहले टक्कर हुई.होली पर समसीपुर गांव से बाइक से ससुराल सिंहमा जा रहा था दीपक राय
इसके बाद जीरोमाइल से आ रही बोलेरो के साथ बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. इसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर और ससुराल में होली की खुशी गम में तब्दील हो गया. इस संबंध में ओपी अध्यक्ष ने बताया कि मृतक के चाचा रामसागर राय के आवेदन पर मामला दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

