बेगूसराय. ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग वेबसाइट के जरिये 52 लाख 64 हजार 100 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव निवासी रवि रंजन ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कर साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी और राशि की रिकवरी की मांग की है. रवि रंजन के अनुसार, फेसबुक पर हैदराबाद निवासी राक्षणय राजी नामक युवती से परिचय हुआ. उसने खुद को कपड़ा निर्माता कंपनी की मालिक बताया और क्रिप्टो ट्रेडिंग में निवेश करने का झांसा दिया. शुरू में कम राशि लगाने पर अच्छा मुनाफा दिखाया गया, जिससे वह विश्वास में आ गये. बाद में उन्होंने लगभग 52 लाख 64 हजार 100 रुपये निवेश कर दिये. पैसे निकालने की कोशिश पर आरोपितों ने संपर्क बंद कर दिया. मामले की जांच साइबर थाना पुलिस कर रही है.
फर्जी आइडी बनाकर फोटो डालने की प्राथमिकी दर्ज
बेगूसराय. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी आइडी बनाकर अश्लील पोस्ट करने का मामला साइबर थाने में दर्ज हुआ है. नावकोठी थाना क्षेत्र के रजाकपुर निवासी बबली कुमारी ने बताया कि नौ अगस्त को पता चला कि उनके नाम से फर्जी आइडी बनाकर फोटो एडिट कर अश्लील शब्दों के साथ पोस्ट व स्टोरी डाली जा रही है. इस कृत्य से वह और उनका परिवार परेशान हैं. पीड़िता ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

