वीरपुर. वीरपुर थाना के मुरादपुर वार्ड नंबर 9 निवासी सुरेंद्र रजक का घर सूना पड़ा था. इसी बीच अज्ञात चोरों ने मौका पाकर घर में प्रवेश किया और ट्रंक का कब्जा तोड़कर उसमें रखे नकद पचास हजार रुपये तथा सोना-चांदी के विभिन्न जेवरात चोरी कर फरार हो गये. मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय सुरेंद्र रजक गाछी में बकरियां चरा रहे थे, जबकि उनकी पत्नी जलावन लाने बहियार गयी थीं. वहीं पड़ोस के लोग गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल थे, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने आसानी से घर को निशाना बनाया. चोरी के दौरान चोरों ने बक्शा का कब्जा उखाड़ दिया और पूरा सामान खंगाल डाला. घटना की सूचना मिलते ही वीरपुर थाना से डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की. इस संबंध में पूछने पर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत होता है. पीड़ित द्वारा अब तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

