बीहट : राजेंद्र पुल पर लोडेड वाहनों का परिचालन बंद करने की घोषणा को एक दिन के लिए बढ़ा दी गयी है. दरअसल जिला प्रशासन के निर्देश पर हथिदह छोर पर लगे हाइट गेज के हाइट को और कम करने को लेकर बुधवार के दिन मोकामा सीओ राम प्रवेश राम हथिदह के पुलिस पदाधिकारी के साथ पहुंचे थे.
Advertisement
राजेंद्र पुल पर व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक एक दिन टली
बीहट : राजेंद्र पुल पर लोडेड वाहनों का परिचालन बंद करने की घोषणा को एक दिन के लिए बढ़ा दी गयी है. दरअसल जिला प्रशासन के निर्देश पर हथिदह छोर पर लगे हाइट गेज के हाइट को और कम करने को लेकर बुधवार के दिन मोकामा सीओ राम प्रवेश राम हथिदह के पुलिस पदाधिकारी के […]
वहां पहले से मौजूद सैकड़ों की संख्या में बेगूसराय,हथिदह सहित अन्य क्षेत्रों के टीपर और ट्रैक्टर मालिकों ने विरोध करते हुए कुछ दिनों की मोहलत देने और तत्काल हाइटगेज को यथास्थिति बनाये रखने की मांग की.मिली जानकारी के अनुसार मौजूद अधिकारियों ने उनकी मांग को मानते हुए एक दिन की मोहलत दी और वापस लौट गये.
पुल बंद होने से हमारा सब कुछ लूट जायेगा :राजेंद्र पुल पर मंगलवार की देर शाम से सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाये जाने को लेकर बुधवार की सुबह बेगूसराय,हथिदह सहित अन्य क्षेत्रों के ट्रैक्टर और टीपर मालिक हथिदह में बैठक की.
वहां मौजूद माधव कुमार, शशि शंकर शर्मा, गुलशन कुमार, विकास कुमार, सरपंच बबलूजी, सुधीर सिंह, दयानंद सिंह, पप्पू यादव, श्रीराम सिंह, कुमोद सिंह सहित अन्य लोगों ने कहा कि पुल बंद हो जाने से हमारा सब कुछ लूट जायेगा. हमारे सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि दस टन तक के व्यावसायिक वाहन को पुल पर परिचालन की अनुमति मिलनी चाहिए.
ओवरलोड को बंद कर अंडरलोड चलाने की इजाजत मिलनी चाहिए. इसके तहत टीपर,ट्रैक्टर,अस्पताल की बड़ी गाड़ी,स्कूल बस, दूध वैन पर रोक लगाना उचित नहीं है. ने बताया कि इस संबंध में एएसपी लिपि सिंह से मोकामा थाना में मिलने पर उन्होंने वरीय जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिलने की बात कही.
वहीं स्थानीय जिला प्रशासन से एक दिन की मोहलत दिये जाने के बाद एसोसिएशन के लोगों ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर कल बेगूसराय और पटना डीएम से मिलकर स्मार पत्र दिया जायेगा.अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगे रणनीति बनाकर चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी.
पुल के जर्जर हाल को देख व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का दिया निर्देश :बताते चलें कि पटना जिलाधिकारी कुमार रवि ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों से पुल के हालात की समीक्षा की थी.
जिसमें डीडीसी, ग्रामीण एसपी, यातायात एसपी, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद थे.समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया कि ट्रैक्टर सहित सभी वाणिज्यिक वाहनों का परिचालन बंद किया जायेगा और ट्रैक्टर और टीपर राजेंद्र पुल होकर नहीं जाएंगे.
हाइट गेज को भी नीचे किया जायेगा. सिर्फ छोटी गाड़ियों और बाइक के परिचालन की ही अब अनुमति होगी. हाइट गेज को नीचे करने के बाद खुद-ब-खुद ट्रैक्टर और टीपर जैसी गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से बंद हो जायेगा. राजेंद्र पुल पर हथिदह और सिमरिया में लगे हाइट गेज को कम करने तथा ट्रैक्टर सहित सभी व्यावसायिक गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगाये जाने के बाद जाम की समस्या नहीं रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement