आरा : एचडी जैन कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभाग के अवकाश प्राप्त कर्मचारी धर्मनाथ सिंह की विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. संचालन डॉ शशिकांत चौबे ने किया. वहीं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का भी सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह में प्राचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार ओझा ने कहा कि धर्मनाथ सिंह ने निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने कार्य का निर्वहन किया है.
Advertisement
कर्मचारी का विदाई समारोह व छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित
आरा : एचडी जैन कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभाग के अवकाश प्राप्त कर्मचारी धर्मनाथ सिंह की विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. संचालन डॉ शशिकांत चौबे ने किया. वहीं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का भी सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह में प्राचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार ओझा ने कहा कि धर्मनाथ […]
उन्होंने हमेशा छात्रों की सुविधा का ध्यान रखा ताकि छात्रों को असुविधा नहीं हो सके .वहीं उन्होंने स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि पूरे मनोयोग से अध्ययन करें.ताकि भविष्य में एक अच्छे नागरिक बने व सफल जीवन व्यतीत कर सकें. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ कांति सिंह, डॉ श्रीनिवास सिंह, कर्मचारी यूनियन के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष चितरंजन सिंह, स्कॉलर निर्मल कुमार उपस्थित थे.
ऑनलाइन फॉर्म भरने का एक और मौका मिला छात्रों को
आरा. वीर कुंवर सिंह विवि ने प्रीपीएचडी में प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म भरने से वंचित छात्रों को एक और मौका दिया है. इस आशय की जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक लतिका प्रकाश ने बताया कि वैसे छात्र जो प्रीपीएचडी में प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म भरते समय राशि का भुगतान कर चुके हैं और आवेदन नहीं भर पाये हैं.
वैसे छात्र 8651820688 एवं 9661566208 पर संपर्क कर के विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही भोजपुरी विभाग में हेल्प डेस्क से भी संपर्क कर सकते हैं. वहीं छात्रों को चार अक्तूबर तक निश्चित रूप से ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा.
आज और कल विवि नहीं जाने वाले शिक्षक व कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं : कुलसचिव
आरा. वीर कुंवर सिंह विवि के कुलसचिव डॉ कर्नल श्यामानंद झा ने कहा कि सोमवार तथा मंगलवार को भारी वर्षा एवं जल जमाव के कारण जो शिक्षक व कर्मचारी अपने कार्य पर उपस्थित नहीं हो पायेंगे, उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ द्वारा दिये गये आवेदन पर विवि प्रशासन द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए ऐसा निर्णय लिया गया.
वहीं उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा के अवसर पर तीन व चार अक्तूबर को विवि मुख्यालय, सभी पीजी विभाग, केंद्रीय पुस्तकालय, स्ववित्त पोषित संस्थाएं, सभी अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालय बंद रहेंगे. विवि के कुलसचिव कार्यालय द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. बता दें कि विवि प्रशासन द्वारा दुर्गापूजा को देखते हुए पहले ही पांच से नौ अक्तूबर तक विवि को बंद रखने का आदेश निर्गत किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement