27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात सत्यजीत व अमन हथियार के साथ गिरफ्तार

बेगूसराय : कुख्यात अपराधी सत्यजीत उर्फ चुनचुन एवं कोर्टकस्टडी से फरार अभियुक्त अमन कुमार को पुलिस ने एफसीआइ थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर बनबारी गाछी के पास से दो कट्टा, दो कारतूस, एक माॅडम एवं चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गुप्त सूचना […]

बेगूसराय : कुख्यात अपराधी सत्यजीत उर्फ चुनचुन एवं कोर्टकस्टडी से फरार अभियुक्त अमन कुमार को पुलिस ने एफसीआइ थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर बनबारी गाछी के पास से दो कट्टा, दो कारतूस, एक माॅडम एवं चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी बरौनी थाना क्षेत्र के बीहट खेमकरणपुर टोला निवासी सत्यजीत कुमार उर्फ चुनचुन एवं कोर्ट कस्टडी से फरार अभियुक्त बरौनी थाना क्षेत्र के बीहट जलीलपुर निवासी अमन कुमार अवैध हथियार के साथ एफसीआइ थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर बनवारी गाछी के पास देखा गया है.
सूचना के सत्यापन के लिए एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान अमृतेश कुमार एवं सदर एसडीपीओ राजन सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान से दोनों अपराधियों को अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.
व्यवसायी राजेश हत्याकांड का अभियुक्त है अमन
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि कुख्यात अपराधी अमन कुमार चर्चित व्यवसायी राजेश हत्याकांड का अभियुक्त है. जो कोर्ट कस्टडी से फरार हो गया था. एसपी ने बताया कि अमन के ऊपर बरौनी थाने में चार मामले दर्ज हैं.
जबकि कुख्यात अपराधी सत्यजीत उर्फ चुनचुन के ऊपर बरौनी थाने में ही छह मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. छापेमारी टीम में एफसीआइ ओपी अध्यक्ष राजीव रंजन, रिफाइनरी ओपी अध्यक्ष विवेक भारती, गढ़हारा ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार, चीता बल समेत विशेष छापेमारी दल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें