Advertisement
सिक्स लेन पुल पर काम को कराया बंद
बीहट : सिमरिया घाट बिंद टोली का कुख्यात अपराधी संजय राय गिरोह का आतंक बढ़ता जा रहा है. गुरुवार के दिन सिमरिया घाट में एसपी सिंगला कंपनी द्वारा गंगा सिक्स लेन पुल पर किये जा रहे निर्माण कार्य को संजय राय और उसके साथ आये आधा दर्जन हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने बंद करवा […]
बीहट : सिमरिया घाट बिंद टोली का कुख्यात अपराधी संजय राय गिरोह का आतंक बढ़ता जा रहा है. गुरुवार के दिन सिमरिया घाट में एसपी सिंगला कंपनी द्वारा गंगा सिक्स लेन पुल पर किये जा रहे निर्माण कार्य को संजय राय और उसके साथ आये आधा दर्जन हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने बंद करवा दिया.अपराधियों ने धमकी देते हुए कहा कि जब तक हम नहीं कहेंगे काम बंद रहेगा.मजदूरों और साइट पर कंपनी के लोगों को धमकी देते हुए कहा कि जो काम करेगा,वह मारा जायेगा.
इसके बाद बरौनी थर्मल एक्सटेंशन प्रोजेक्ट के समीप एसपी सिंगला के साइट कास्टिंग यार्ड और डेसिंग प्लांट पर जा धमका. वहां भी काम बंद करने की धमकी देते हुए मजदूरों को भगा दिया.
विदित हो कि सिमरिया घाट सिक्स लेन पुल के चल रहे निर्माण कार्य से लेकर एस पी सिंगला के कास्टिंग यार्ड तक करीब दो सौ मजदूर प्रतिदिन काम करते हैं.अपराधियों की धमकी के बाद निर्माण स्थल पर सन्नाटा पसर गया.वहीं मामले की सूचना पर चकिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन तब तक सभी अपराधी वहां से निकल भागे.
जान बचा कर भागा डीलर
गुरुवार की शाम में उसके गिरोह के लोगों ने सिमरिया घाट बिंल टोली के भूपिंदर कुमार डीलर को जान मारने के लिए खदेड़ दिया. मकई के खेत में छुपकर उसने अपनी जान बचायी. मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले संजय राय गिरोह ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. उसके बाद से वह भागा-भागा फिरता रहा.उसके गांव आने की सूचना के बाद अपराधियों ने आज शाम उसे खदेड़ दिया.लेकिन मौके पर चकिया पुलिस पहुंच गयी.
क्या कहती है पुलिस
चकिया ओपी के सअनि भानू प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचा और मजदूरों से मामले की जानकारी ली. घटना के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement