12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: डीएम

बेगूसराय : गुरुवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कारगिल विजय सभा भवन में मुहर्रम पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि मुहर्रम के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के ऊपर जिला प्रशासन सख्ती […]

बेगूसराय : गुरुवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कारगिल विजय सभा भवन में मुहर्रम पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि मुहर्रम के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के ऊपर जिला प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा. बैठक में शामिल अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिले में चिह्नित सभी संवेदनशील स्थलों पर कड़ी नजर रखें तथा अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें.
साथ ही कहा कि बिना लाइसेंस के कोई ताजिया जुलूस नहीं निकालें तथा निर्धारित रुट का ठीक ढंग से अनुपालन हो .उन्होंने ताजिया जुलूस के लिए निर्धारित रुट पर दंडाधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस बलों के प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही चिह्नित स्थलों पर सीसीटीवी लगवाने के साथ अग्निशमन सेवा, चिकित्सा आदि को भी अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया.
जिला पदाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों से मुहर्रम पर्व के दौरान शांति बनाये रखने में योगदान की अपील की. इस अवसर पर पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने कहा कि सामान्य तौर पर जिले में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रहता है.
किन्तु कुछ ऐसे स्थान हैं जहां पर विशेष निगरानी की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग करने वाले के खिलाफ सख्ती से करवाई की जायेगी. पुलिस प्रशासन के लिए तैयार साइबर सेनानी व्हाट्सएप ग्रुप में यदि कोई मामला संज्ञान में आता है तो उसे तुरंत संज्ञान में लाएं ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके.
मौके पर सहायक समाहर्ता निखिल धनराज, नगर आयुक्त सह प्रभारी उपविकास आयुक्त अब्दुल हमीद,ओएसडी सचिदानंद सुमन, जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह, डॉ नलनीरंजन सिंह, मो अहसन, लोजपा जिलाध्यक्ष प्रेम पासवान, पूर्व विधान पार्षद रूदल राय, दिलीप कुमार सिन्हा, युवा सामाजिक कार्यकर्ता मो इबरार आलम,अशोक कुमार सिंह अमर समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें