20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में कचरे का लगा अंबार, परेशान हो रहे लोग

बीहट : सिमरिया गंगा घाट में स्नान के दौरान डूबने वाले बरौनी प्रखंड के पपरौर वार्ड-चार निवासी मो अरसद आलम के चौदह वर्षीय पुत्र जिशान आलम का शव करीब अठ्ठाइस घंटे बाद बरामद किया जा सका. खगडि़या से बुलायी गयी एसडीआरएफ की बारह सदस्यीय जवानों की टीम तथा स्थानीय गोताखोरों की टीम के लोग तीन […]

बीहट : सिमरिया गंगा घाट में स्नान के दौरान डूबने वाले बरौनी प्रखंड के पपरौर वार्ड-चार निवासी मो अरसद आलम के चौदह वर्षीय पुत्र जिशान आलम का शव करीब अठ्ठाइस घंटे बाद बरामद किया जा सका. खगडि़या से बुलायी गयी एसडीआरएफ की बारह सदस्यीय जवानों की टीम तथा स्थानीय गोताखोरों की टीम के लोग तीन रबर बोट के सहारे अलग-अलग टोली बनाकर सुबह से लगातार शवों की बरामदगी में लगे रहे. एक टोली तो खोजने के क्रम में मुंगेर घाट तक गयी लेकिन सभी खाली हाथ ऊधर से लौटे.

लौटने के क्रम में डूबने वाले स्थान से थोड़ी दूर पर एक बार फिर काफी प्रयास किया गया.आखिरकार उनका यह प्रयास रंग लाया और एक शव गहरे पानी से निकलकर ऊपर आया. घाट किनारे उपस्थित परिजनों ने उसकी शिनाख्त जिशान के रूप में की. शव को देखते ही परिजन अपने पर काबू नहीं रख सके और विलाप करने लगे. उनको देखकर उपस्थित लोगों की भी आंखें भर आयी.
मौके पर मौजूद चकिया ओपी के पुलिस पदाधिकारी भानू प्रताप सिंह ने शव को अपने कब्जे में ले लिया.आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मौके पर पपरौर पूर्व मुखिया अरविंद सिंह, मो फैजान, सरफराज आलम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. विदित हो कि बुधवार को बेगूसराय के एक निजी स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्र हर्ष और जिशान की डूबने से मौत हो गयी थी.वहीं उनके एक साथी को स्थानीय लोगों ने डूबने से बचा लिया.
हर्ष के परिजन बेटे के शव बरामद होने का इंतजार करते रहे
जिशान का शव तो बरामद हो गया लेकिन हर्ष का शव नहीं मिल पाने के कारण हर्ष के परिजनों के इंतजार की घडि़यां कुछ और लंबी हो गयी.खास करके हर्ष के दादा और भाजपा के वरिष्ठ नेता मिथिलेश सिंह सुबह से ही सिमरिया घाट में जमे रहे.सूनी आंखों से एसडीआरएफ की कार्यवाही देखते रहे. थक हारकर एक होटल में बैठ गये.लोग आते-जाते रहे और ढांढस बंधाते रहे.लेकिन समाचार भेजे जाने तक हर्ष का शव बरामद नहीं किया जा सका.
विगत दो दिनों से शवों को बरामद करने की हरसंभव कोशिश की गयी. एक शव को बरामद कर लिया गया है लेकिन हर्ष का शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है. तीसरे दिन भी शव को खोजने में हमारे स्थानीय प्रशिक्षित गोताखोरों का दल रहेगा.
सुजीत सुमन ,बरौनी सीओ
गंगा ग्लोबल स्कूल में शोकसभा का आयोजन
सिमरिया गंगा घाट में डूबने वाले छात्र हर्ष व जिशान को शोक प्रकट करने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित छात्रों, कर्मियों की आंखें नम हो गयी. विद्यालय के निदेशक सर्वेश कुमार ने दोनों छात्रों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने इस हादसे को दु:खद बताया. ज्ञात हो कि उक्त दोनों छात्र गंगा ग्लोबल में ही पढ़ाई करते थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel