बेगूसराय : नगर निगम कर्मियों की आठवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा.निगम कर्मी कार्यालय गेट पर दिन भर धरना सभा का आयोजन करते रहे .धरना की अध्यक्षता गिरीश कुमार सिंह व संचालन जिलामंत्री दिलीप मल्लिक कर रहे थे.
Advertisement
जब तक मांगें पूरी नहीं होंगीं आंदोलन जारी रहेगा : शशिकांत
बेगूसराय : नगर निगम कर्मियों की आठवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा.निगम कर्मी कार्यालय गेट पर दिन भर धरना सभा का आयोजन करते रहे .धरना की अध्यक्षता गिरीश कुमार सिंह व संचालन जिलामंत्री दिलीप मल्लिक कर रहे थे. मौके पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय महामंत्री शशिकांत राय व महासंघ के जिला मंत्री मोहन […]
मौके पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय महामंत्री शशिकांत राय व महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी ने सभा को संबोधित करते हुए निगम प्रशासन से कर्मियों की मांग को अविलंब पूरा करने की मांग की. मौके पर शशिकांत राय ने कहा कि दलित महादलित सफाईकर्मी को मजदूरी बढ़ाने के सवाल पर निगम कर रही है कि हमारे पास पैसे नहीं हैं.
लेकिन पदाधिकारियों के लिए खजाना भरा हुआ है. उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन सुहानुभूति पूर्वक निगम कर्मियों की मांगों पर विचार करें.अन्यथा सफाईकर्मी के समर्थन में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ भी हड़ताल पर जा सकती है. जिले के सभी कार्यालयों का कामकाज ठप कर दिया जायेगा.मौके पर मोहन मुरारी ने कहा कि इस बार आश्वासन से काम नहीं चलेगा. हर बार आश्वासन के बाद वादाखिलाफी की गयी है.
निगम प्रशासन व बिहार सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति अब चलने नहीं दी जायेगी.जब तक मांग पूरी नहीं होती अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. बुधवार को पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल एवं पूर्व पार्षद रंजीत दास,पार्षद दासो पासवान, समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा सहित कई गण्यमान्य लोगों धरना स्थल पर पहुंच कर हड़ताली कर्मियों से मुलाकात की.
निगमकर्मियों की मांगें
रिक्त पदों पर कार्यरत अस्थायी कर्मियों का समायोजन व नियुक्ति करने
सफाई विभाग एवं कर विभाग में डोर टू डोर एवं एनजीओ से कार्य कराने संबंधी निर्णय को रद्द करने
समान काम का समान वेतन एवं अस्थायी कर्मियों को 18000 रु पये एवं जरु री लाभ देने
सरकारी निर्गत तिथि से सातवां वेतन पुनरीक्षण का लाभ एवं अनुकंपा के आश्रितों को अनुकंपा के रिक्त स्थानों पर समायोजन-नियुक्ति करने
अस्थायी कर्मियों को कार्य स्थल पर हुई दुर्घटना के बदले में मुआवजा एवं राशि का निर्धारण करने
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement