14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों से वार्ता को नगर आयुक्त ने की पहल

बेगूसराय : नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही. दिन भर हड़ताली कर्मी निगम गेट पर धरना सभा आयोजित करते रहे. इधर हड़ताल को लेकर शहर में सफाई व्यवस्था लगातार बद से बदतर होती जा रही है. मंगलवार को कई मार्गों में व्यवसायी सड़क पर उतर कर खुद सफाई करते […]

बेगूसराय : नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही. दिन भर हड़ताली कर्मी निगम गेट पर धरना सभा आयोजित करते रहे. इधर हड़ताल को लेकर शहर में सफाई व्यवस्था लगातार बद से बदतर होती जा रही है. मंगलवार को कई मार्गों में व्यवसायी सड़क पर उतर कर खुद सफाई करते नजर आये.

सफाई अभियान में खुद से लगे व्यवसायी :नगर निगम सफाईकर्मियों के सातवें दिन भी हड़ताल पर बने रहने के कारण शहर की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. कूड़े के जगह-जगह अंबार लग रहे है.जगह-जगह फैल रहे दुर्गंध से लोग परेशान हो रहे हैं. पूरे शहरी क्षेत्र में त्राहिमाम मचा है. शहर के लोग गंदगी के कारण विभिन्न तरह की बीमारियों के फैलने से आशंकित हैं.अब तो लोग खुद पहल करके गंदगी से छुटकारा पाने के लिए कूड़े के ढेर में आग लगा रहे हैं. परंतु कूड़े में आग लगाना सफाई का हल तो नहीं है.
फिर भी विकल्प के रूप में लोग इस तरह के फैसले ले रहे है जो वायु प्रदूषण व अग्निकांड जैसे दुर्घटना का भी कारण बन सकता है. लोगों के अंदर इसको लेकर चर्चा जारी है.शहर की नारकीय स्थिति के लिये कौन लोग जिम्मेदार हैं. इधर नगर निगम प्रशासन व हड़ताली कर्मियों के बीच आरोप- प्रत्यारोप का भी दौर जारी है.बीच में जनता गंदगी में रहने को मजबूर है.
सकारात्मक माहौल में हुई वार्ता :मंगलवार को शहरवासियों को गंदगी से निजात दिलाने के लिए सकारात्मक कदम उठाते हुए पत्र के माध्यम से हड़ताली सफाईकर्मियों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए आंमत्रित किया.
निगम प्रशासन व हड़ताली कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता काफी सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई. परंतु दैनिक मजदूरी बढ़ाने के सवाल पर हड़ताल टूटने को लेकर अभी भी उहापोह बनी हुई है. निगम प्रशासन ने पूर्व में मिलने वाले दैनिक मजदूरी 300 रु पये में 28 से 32 रुपये तक की बढ़ोतरी करने की बात रखी.एवं अन्य मांगों के संबंध में सकारात्मक आश्वासन भी दिया.
परंतु हड़ताल समाप्त किये जाने को लेकर फिलहाल कोई घोषणा नहीं की गयी है. वहीं वार्ता में शामिल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलामंत्री मुरारी मोहन ने कहा कि विभिन्न मांगों पर अभी तक निगम प्रशासन के साथ सहमति नहीं बन पायी है.सफाई मजदूरों की मांग दैनिक मजदूरी कम से कम 400 रुपये करने की है. इसलिए होने वाली वार्ता से कोई ठोस परिणाम नही निकल पाया है.
बोले पदाधिकारी
हड़ताल के दिन से हम हड़ताली कर्मियों के मांगों के प्रति सकारात्मक रुख रखा.कई स्तर पर वार्ता भी हुई.शहर के लोगों को गंदगी से निजात मिले इसके लिए मंगलवार को भी हड़ताली कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता भी आयोजित की गयी .वार्ता काफी सकारात्मक माहौल में हुई. दैनिक मजदूरी में श्रम विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी 328 रुपये के साथ निर्धारित 13 प्रतिशत पीएफ की राशि देने का प्रस्ताव दिया गया है.आशा करते हैं हड़ताली कर्मी वार्ता को सकारात्मक रूप में लेंगे.
अब्दुल हमीद,नगर आयुक्त,नगर निगम बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें