12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने किया विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण

बेगूसराय : सोमवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने समाहरणालय परिसर स्थित सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया.जहां उन्होंने स्थापना शाखा, सामान्य शाखा, नजारत, निर्वाचन कार्यालय,एनआइसी कक्ष, विधि शाखा, पंचायती राज कार्यालय, उपविकास आयुक्त कार्यालय, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला कल्याण कार्यालय आदि जगहों पर पहुंच कार्ययोजना के बारे में जानकारी ली. डीएम ने निरीक्षण के दौरान […]

बेगूसराय : सोमवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने समाहरणालय परिसर स्थित सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया.जहां उन्होंने स्थापना शाखा, सामान्य शाखा, नजारत, निर्वाचन कार्यालय,एनआइसी कक्ष, विधि शाखा, पंचायती राज कार्यालय, उपविकास आयुक्त कार्यालय, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला कल्याण कार्यालय आदि जगहों पर पहुंच कार्ययोजना के बारे में जानकारी ली.

डीएम ने निरीक्षण के दौरान सभी कार्यालय कर्मियों का परिचय प्राप्त किया साथ ही उनके द्वारा संपादित किये जाने वाले कार्यों का बिंदुबार जायजा लिया. उन्होंने कार्यालय में साफ-सफाई रखने,रंग-रोगन करवाने, प्रकाश की समुचित व्यवस्था करवाने,कार्य कर रहे कर्मियों का नेम प्लेट लगवाने व कार्यभार तालिका लगवाने का निर्देश दिया.
एसबीएम कोषांग निरीक्षण के दौरान सभी कर्मियों के बारे में जानकारी ली व जिले में शौचालय निर्माण, जियो-टैगिंग व राशि भुगतान में गति लाने का निर्देश दिया. शिकायत पंजी का निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि शिकायतों का निबटारा ससमय करें व उसका फॉलोअप भी करें.
निरीक्षण के दौरान डीएम ने नगर निगम कर्मियों द्वारा किये गये हड़ताल के बारे में जानकारी ली और नगर आयुक्त को हड़ताल कर्मियों से बातचीत करने का निर्देश देते हुए कहा कि हड़ताल समाप्त होने तक शहर की साफ-सफाई के लिए वैकिल्पक व्यवस्था करें. वहीं शहर में लगने वाले ट्रैफिक जाम के बारे में संबंधित पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त की और इसके निदान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
वहीं डीएम ने समाहरणालय अवस्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ और सीओ से मुलाकात की. जहां उन्होंने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान व सात निश्चय के तहत घर तक पक्की नली-गली योजना की अद्यतन स्थिती के बारे में जानकारी प्राप्त की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की स्थिति अच्छी है. किंतु जियो-टैगिंग की कार्य मे गति लाने की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें