बेगूसराय : जिले में ऑफलाइन सेवा से बनने वाली वाहन प्रदूषण प्रमाणपत्र को परिवहन विभाग ने अवैध घोषित कर दिया है.अब नये प्रक्रिया के तहत वाहनों में ऑनलाइन प्रदूषण जांच प्रमाणपत्र ही वैध घोषित होंगे.परिवहन विभाग ने सारी जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली है. इसके साथ ही वाहन प्रदूषण जांच केंद्र से 198 ऑनलाइन सेवा के तहत प्रमाणपत्र बनवाया जा चुका है.
Advertisement
ऑनलाइन बनेंगे वाहन प्रदूषण प्रमाणपत्र बनवाने की प्रकिया
बेगूसराय : जिले में ऑफलाइन सेवा से बनने वाली वाहन प्रदूषण प्रमाणपत्र को परिवहन विभाग ने अवैध घोषित कर दिया है.अब नये प्रक्रिया के तहत वाहनों में ऑनलाइन प्रदूषण जांच प्रमाणपत्र ही वैध घोषित होंगे.परिवहन विभाग ने सारी जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली है. इसके साथ ही वाहन प्रदूषण जांच केंद्र से 198 ऑनलाइन सेवा […]
पांच प्रदूषण जांच केंद्र से फिलहाल जारी होगा प्रमाणपत्र :ऑनलाइन सेवा के तहत छोटी से बड़ी वाहनों का प्रदूषण प्रमाणपत्र जारी करने के लिए फिलहाल जिले के पांच जांच केंद्रों को लाइसेंस परिवहन विभाग के द्वारा उपलब्ध कराया गया है.
इन पांच जांच केंद्रों पर दो पहिया,तीन पहिया,चार पहिया,मीडियम वाहन एवं भारी वाहन की जांच कर प्रमाणपत्र निर्गत किया जायेगा. इसके साथ ही 6 अन्य ऑफलाइन जांच केंद्र को ऑनलाइन सेवा के तहत लाइसेंस लेने की प्रकिया चल रही है.
क्या कहते हैं डीटीओ
ऑनलाइन सेवा को बढ़ावा देने के लिए विभाग के द्वारा पहल की गयी है.ऑफलाइन सेवा के दौरान जांच केंद्र के द्वारा जारी प्रदूषण प्रमाणपत्र का टैक्स विभाग को सही तरीके से नहीं मिल पा रहा था. परिणामस्वरूप विभाग को टैक्स की हानि हो रही थी. इसलिए भी इस व्यवस्था को ऑनलाइन की गयी है.
श्रीप्रकाश,जिला परिवहन पदाधिकारी,बेगूसराय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement