28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय : झील में तब्दील हुई जीडी कॉलेज की बगल से होकर रतनपुर जाने वाली सड़क

बेगूसराय : बीते तीन दिनों से जिले में माॅनसून की बारिश के बाद भीषण गर्मी से राहत व किसानों के चेहरे पर लाली जरूर आयी है.वहीं तीन दिनों से रह-रह कर हो रही बारिश की वजह से शहर के जीडी कॉलेज के पीछे वाली सड़क, सर्वोदय नगर जाने वाली सड़कों में इस कदर पानी जमा […]

बेगूसराय : बीते तीन दिनों से जिले में माॅनसून की बारिश के बाद भीषण गर्मी से राहत व किसानों के चेहरे पर लाली जरूर आयी है.वहीं तीन दिनों से रह-रह कर हो रही बारिश की वजह से शहर के जीडी कॉलेज के पीछे वाली सड़क, सर्वोदय नगर जाने वाली सड़कों में इस कदर पानी जमा है कि मानों वहां सड़क है ही नहीं .

इसके अलावा शहर के सभी निचले हिस्से वाली गली में बारिश का पानी जमा हो गया है. दिन भर हो रहे बूंदाबादी की वजह से शहर में रोजमर्रा वाले दुकानदारों के दुकानदारी पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. दुकानदार कहते हैं कि बारिश की वजह से लोग घरों में दुबक हैं इस वजह से दुकानदारी ठीक तरीके से नहीं हो पा रही है.
वहीं गली -मोहल्लों में पानी जमा हो जाने की वजह से छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जानें में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. यदि जीडी कॉलेज के पीछे वाली सड़क की बात करें तो विगत चार वर्षों से बारिश के मौसम में पूरा सड़क तालाब में तब्दील रहता है. इन रास्तों से जा रहे राहगीर उमाशंकर सिंह ने बताया कि यह रास्ता शहर के व्यस्ततम रास्तों में से एक है.
पर पता नहीं कि निगम प्रशासन, जिला प्रशासन तथा जनप्रतिनिधि का ध्यान इस ओर आकृष्ट क्यों नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि सड़क पर बने गड्ढे की वजह से अब तक कई राहगीर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. निगम प्रशासन तो कई बार कह चुकी है कि टेंडर हो चुका है अब सड़क बन जायेगा पर पता नहीं यह कब बनकर तैयार होगा और आमलोगों को राहत महसूस होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें