बीहट : भारतीय मजदूर संघ के तत्वावधान में बरौनी हर्ल खाद कारखाना में कार्यरत मजदूरों ने शोषण व दोहन के खिलाफ पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत कर दी. बुधवार को हर्ल खाद कारखाना में कार्यरत मजदूरों ने कारखाना के मुख्य द्वार पर बांह पर काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया. इस अवसर पर बीएमएस के जिला मंत्री सुनील कुमार सिंह ने कहा कि हर्ल प्रबंधन से 25 जून तक संघ प्रतिनिधिमंडल से वार्ता कर मजदूरों की समस्याओं के समाधान करने की अपील की गयी थी.
Advertisement
मजदूरों ने हर्ल कारखाने के गेट पर काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन
बीहट : भारतीय मजदूर संघ के तत्वावधान में बरौनी हर्ल खाद कारखाना में कार्यरत मजदूरों ने शोषण व दोहन के खिलाफ पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत कर दी. बुधवार को हर्ल खाद कारखाना में कार्यरत मजदूरों ने कारखाना के मुख्य द्वार पर बांह पर काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया. […]
लेकिन हर्ल प्रबंधन ने अड़ियल रवैये एवं मजदूर विरोधी नीतियों के कारण कोई सकारात्मक पहल करना भी जरूरी नहीं समझा. जिसके फलस्वरूप मजदूरों में आक्रोश बढ़ गया. जिला मंत्री ने कहा कि संघर्ष के प्रथम चरण में बुधवार को मजदूरों ने हर्ल खाद कराखाना के गेट के समक्ष अपनी बांह पर काली पट्टी बांध कर आंदोलन की शुरुआत की.
उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ राष्ट्रहित, उद्योग हित और मजदूर हित के सिद्धांतों पर काम करने वाला देश का सबसे बड़ा मजदूर संगठन है. संघ का नारा ही है राष्ट्र के हित में करेंगे काम, काम का लेगें पूरा दाम. लेकिन दुर्भाग्यवश हर्ल कारखाना के नवनिर्माण कार्य में लगी एलटी कंपनी और टेक्निप के ठेकेदार और प्रबंधन के बीच गठजोड़ होने के कारण मजदूरों का शोषण व्यापक पैमाने पर जारी है.
जिसे हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर हर्ल प्रबंधन समय रहते मजदूरों को भारत सरकार के द्वारा निर्धारित श्रम अधिनियम के अनुरूप न्यूनतम मजदूरी, पीएफ, इएसआइ, शुद्ध पेयजल,स्वास्थ्य, विश्रामालय, छुट्टी के समय काम होने पर डबल ओवरटाइम सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को शत-प्रतिशत लागू नहीं करेगी, तो तीस जून के बाद आंदोलन के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी जायेगी.
इस मौके पर बरौनी खाद प्रतिष्ठान कामगार संघ के महामंत्री रामकुमार महर्षि, अध्यक्ष रणवीर कुमार, बिहार प्रदेश ठेका मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष महेश सिंह, मजदूर एकता केंद्र के महामंत्री संजय कुमार, कार्यालय प्रभारी कौशल किशोर सिंह उर्फ मंगडू, लाल धारी राय, महेश दास, सूरज ठाकुर, सुरेंद्र सिंह, पशुपति पासवान, हरिओम कुमार, प्रदीप राय, भुना राय, अशोक सिंह, सुरेश सिंह, पिंकू निषाद सहित संघ के कार्यकर्ता और मजदूर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement