10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के गढ़पुरा गांव निवासी बलराम झा को खोदावंदपुर थाना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद उसकी निशानदेही पर देर रात गढ़पुरा व खोदावंदपुर थाना पुलिस ने गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कई गांवों में छापेमारी कर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. इस संबंध में जानकारी […]

गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के गढ़पुरा गांव निवासी बलराम झा को खोदावंदपुर थाना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद उसकी निशानदेही पर देर रात गढ़पुरा व खोदावंदपुर थाना पुलिस ने गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कई गांवों में छापेमारी कर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रदोष कुमार ने बताया कि हिरासत में लिये गये छत्तीस सहनी एवं राज शेखर सहनी को देर रात उसके घर पर की गयी छापेमारी के दौरान उसे दबोच लिया गया है. इसके अलावा भी थाना क्षेत्र के ही मानिकपुर गांव में भी छापेमारी की गयी.
लेकिन पुलिस की भनक लगते ही वहां से आरोपित भाग निकला, जिसकी तलाश की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गढ़पुरा निवासी बलराम झा अपने अन्य साथियों के साथ किसी अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए खोदावंदपुर पहुंचा था़ जिस क्रम में खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मलमल्ला गांव में एक्सीडेंट होकर गिर गया. जहां स्थानीय लोगों की मदद से उसे हथियार के साथ हिरासत में लिया गया.
वहीं अन्य लोग भाग निकले. पूछताछ के क्रम में उसकी निशानदेही पर ही खोदावंदपुर थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से देवराज छापेमारी कर इन दोनों को हिरासत में लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. वहीं बाइक भी बरामद हुआ है जिसकी जांच- पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें