नावकोठी (बेगूसराय) : नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव में पारिवारिक विवाद में भाई ने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना शुकवार की देर रात की है.
रामनारायण सिंह के पुत्र बबलू कुमार उर्फ बबुआ अपने ही भाई नंदलाल कुमार से पारिवारिक विवाद में उलझ गया. दोनों में कहा-सुनी होने लगी. बात इतनी बढ़ गयी कि आक्रोश में बबलू ने नंदलाल पर गोली चला दी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने घायल को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. मृतक ट्रकचालक था. उसी की कमाई से परिवार का खर्च चलता था. उसकी शादी तीन महीने पूर्व मटिहानी थाने के सिहमा के बबलू सिंह की पुत्री के साथ हुई थी.