छौड़ाही : मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर वाम दलों ने बिहार बंद का आयोजन किया.छौड़ाही में दौलतपुर मालीपुर मुख्य पथ पर आंबेडकर चौक बखड्डा को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बांस बल्ला लगाकर जाम कर धरना पर बैठ गये. जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जाम का नेतृत्व भाकपा अंचल मंत्री गुणेश्वर साहनी, सीपीएम जिला कमेटी के सदस्य रामबहादुर महतो सुमन एवं प्रखंड राजद अध्यक्ष संयुक्त रूप से कर रहे थे.
भाकपा अंचल मंत्री श्री साहनी ने जाम स्थल पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर का महापाप से पूरे देश दुनिया में बिहार की बदनामी हुुई है. सीपीएम नेता रामबहादूर महतो सुमन ने कहा कि मुजफ्फरपुर कांड ने बिहार और देश को शर्मसार कर दिया है. इसमें शामिल तमाम आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा हो. जाम स्थल पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाये,और सूबे की एनडीए सरकार को निकम्मी करार दिया.जाम स्थल पर सीपीआई के शाखा मंत्री प्रणव कुमार,पार्टी नेता नाथो यादव विद्यानंद राय,पूर्व पंसस बरकत अली,लाल बहादुर राम,सीपीएम नेता मुन्ना ठाकुर, जयराम दास, सीताराम दास समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.