साहेबपुरकमाल : बरौनी-कटिहार रेलखंड पर सनहा हॉल्ट के समीप ट्रेन से गिरकर दो सगी बहनों की एक साथ मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के परिजन और आसपास के लोग तुरंत सहरसा से रवाना होकर साहेबपुरकमाल पहुंचे और तीनों बच्चों को देखकर रोने- विलखने लगे. इससे वहां का माहौल काफी गमगीन हो गया. तीनों मासूम बच्चे छह वर्षीया नाजमीन खातून, तीन वर्षीय मो आहिल और दो वर्षीय मो असद को शायद यह पता नहीं था कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं रही.
घटना से मर्माहत मृत महिला के पति मो जफर के रिश्तेदारों ने बताया कि जफर की शादी गांव में ही थी.शादी के बाद वह दिल्ली में ससुर के पास झुग्गी में पत्नी और बच्चे के साथ रह रहा था. दिल्ली में ही बैटरी वाला रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. चूंकि सहरसा में भी जो घर है वह काफी जर्जर हो चुका था. इसलिए जफर के ससुर ने अपनी पुत्री रुखसार खातून को 25 हजार रुपये दिये थे और घर की मरम्मत करा लेने के लिए कहा. रुपया लेकर पूरा परिवार दिल्ली से सहरसा की ओर चल तो दिया. परंतु रुखसार घर पहुंचने से पहले ही इस दुनिया को छोड़कर चली गयी. इससे तीनों बच्चों के लालन-पालन का संकट भी उत्पन्न हो गया है.