10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बेगूसराय में बाल गृह की खिड़की तोड़ पांच बच्चे हुए फरार

बेगूसराय:बिहार के बेगूसरायमें नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल गृह का ग्रिल तोड़ कर पांच बच्चे फरार हो गये हैं. बुधवार की सुबह बच्चों के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. बाल गृह में बच्चों की सुरक्षा पर उठ रहे सवालों से विभागीय अधिकारी […]

बेगूसराय:बिहार के बेगूसरायमें नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल गृह का ग्रिल तोड़ कर पांच बच्चे फरार हो गये हैं. बुधवार की सुबह बच्चों के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. बाल गृह में बच्चों की सुरक्षा पर उठ रहे सवालों से विभागीय अधिकारी व कर्मियों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात्रि 2.30 बजे बाल गृह के कमरे की खिड़की का ग्रिल तोड़ कर पांच बच्चे फरार हो गये.

बाल गृह के अधिकारियों ने बताया कि बाल गृह के कमरे के सभी कमरे की खिड़की के ग्रिल पुराने हैं. जिससे काफी कमजोर हो चुकी है. किराये के मकान में बाल गृह संचालित होने के कारण मरम्मत नहीं हो रहा था. मकान मालिक से कई बार अनुरोध किया. लेकिन, इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी. ग्रिल कमजोर रहने के कारण ही बच्चों ने रॉड व जाली तोड़कर फरार हो गये हैं. भागने वाले बच्चों में मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद छोटू, विकास कुमार और लम्पो सिंह शामिल है. सभी बच्चों की उम्र15 से 19 साल बतायी जा रही है.

बालगृह के प्रभारी अधीक्षक ने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी है अधीक्षक ने बताया कि कुछ बच्चों को हाल ही में छोड़ना था. लेकिन, इस बीच ग्रिल तोड़कर बच्चे फरार हो गये हैं. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर खोजबीन की. परंतु कोई सुराग नहीं मिला पलायन किये बच्चों की तलाश की जा रही है. ये सभी बच्चे अनाथ आश्रम से आये थे. इनका न कोई परिजन न ट्रेस था. इसलिए खोजबीन में परेशानी हो रही है. घटना की एफआइआर नगर थाना में दर्ज करायी है. नगर थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल का जायजा लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. बच्चों की बरामदगी को लेकर पुलिस की टीम लगी हुई है.

फरार होने वालों की सूची
बच्चे का नाम उम्र
1. जाहिद उर्फ सन्नी 19
2. लप्पो सिंह 16
3. विकास कुमार 19
4. मो छोटू उर्फ 16
5. मो शाहिद 15

क्या कहते हैं अधिकारी
ये सभी बच्चों के पलायन होने की रिपोर्ट नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. विभाग के सभी वरीय अधिकारियों को सूचना दी गयी है. अपने स्तर से बच्चों की खोजबीन की जा रही है. कहां चूक हुई, इसकी जांच की जा रही है. मुकेश कुमार, अधीक्षक, बाल गृह, बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें