बेगूसराय : शनिवार की रात लगभग दस बजे लाखो ओपी क्षेत्र के धबौली में दो पक्षों में शराब बेचने की चर्चा में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट होने लगी. मारपीट की घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-31 को जाम कर हंगामा किया. दो घंटे तक सड़क जाम के कारण आवागमन ठप रहा. बाद में एएसपी सह एसडीपीओ मिथिलेश कुमार जाम स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
इसके बाद जाम हटाया गया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कोचिंग संस्थान में छात्रों के बीच शराब बेचने की चर्चा को लेकर कोचिंग से आ रहे शिक्षक अजित कुमार की पिटाई पचपन टोला लाखो निवासी संतोष कुमार सिंह ने कर दी. इससे दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया.
मारपीट की इस घटना में रामविलास सिंह के पुत्र मिंटू कुमार भी घायल हो गया. वहीं वार्ड मेंबर सोनेलाल सिंह ने बताया कि संतोष ने रात में गोलीबारी की, जिसमें वे बाल-बाल बच गये. इसके बाद रामविलास सिंह ने थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया. रविवार की सुबह मामला दर्ज कराने के बाद फिर मारपीट की घटना हुई. इस घटना में रामविलास सिंह के पुत्र मिंटू कुमार, रामाधार सिंह के पुत्र विकास कुमार और कपिलदेव सिंह की पत्नी सांझो देवी गंभीर रूप से घायल हो गये.
एएसपी की गाड़ी का घेराव कर की नारेबाजी
लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. इस घटना की सूचना मिलते ही लोगों का गुस्सा फिर फूट पड़ा. देखते ही देखते ही आक्रोशित होकर लोग सड़क पर उतर आये और लगभग दो घंटे तक सड़क जाम कर दी.
जाम के कारण सड़क के दोनों ओर दर्जनों छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. यात्री व राहगीर जहां-तहां चिलचिलाती धूप में फंसे रहे और अफरा-तफरी मची रही. लोग इतने आक्रोशित थे कि सूचना पाकर जाम स्थल पर पहुंचे एएसपी मिथिलेश कुमार सिंह की गाड़ी को घेराव कर जमकर नारेबाजी करने लगे