गढ़पुरा : गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुंवरटोल गांव में शनिवार की शाम गाड़ी बैक करने के दौरान एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो एक घर से जा टकराया जिस दौरान घर का छप्पर गिरने से छप्पर के नीचे दब जाने से चार लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार उक्त गाड़ी कुमरटोल निवासी महिला सेल की राजदूत नेत्री अनिता चौधरी का बताया गया है
जो कुमरटोल निवासी रामप्रकाश महतो के बने ईंट खपरैल मकान में ठोकर मार दिया. जिसमें रामप्रकाश के अलावा उनकी पत्नी अरहुल देवी, पोता सुमन कुमार तथा पोती पूजा कुमारी सभी लोग घर के नीचे दब कर घायल हो गये . आसपास के लोगों के द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया है .वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने गाड़ी को तोड़-फोड़ कर ड्राइवर को बंधक बना लिया.